पुरनहिया : प्रधान सचिव कृषि विभाग के निर्देश के आलोक में खरीफ महाभियान 2019 के तहत प्रखंड स्तरीय खरीफ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आगामी दो जून को कृषि भवन में किया जाएगा.
इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को खरीफ मौसम में उगाये जाने वाले विभिन्न फसलों की उत्पादकता एवं उत्पादन बढ़ाने के बारे में जानकारी दी जाएगी. जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र से आये हुए कृषि वैज्ञानिक तकनीकी प्रशिक्षण देंगे.