23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडलकारा शिवहर का जेल अधीक्षक ने किया निरीक्षण

शिवहर : नवपदस्थापित जेल अधीक्षक अमरजीत सिंह ने मंडल कारा शिवहर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कैदियों के शयन कक्ष, शौचालय समेत अन्य सुरक्षा बिंदुओं पर जांच की. कहा कि जेल की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखना व कैदियों के लिए उपलब्ध संसाधनों को अमलीजामा पहनाना प्राथमिकता होगी. इस दौरान उन्होंने कैदियों को चेताया […]

शिवहर : नवपदस्थापित जेल अधीक्षक अमरजीत सिंह ने मंडल कारा शिवहर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कैदियों के शयन कक्ष, शौचालय समेत अन्य सुरक्षा बिंदुओं पर जांच की. कहा कि जेल की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखना व कैदियों के लिए उपलब्ध संसाधनों को अमलीजामा पहनाना प्राथमिकता होगी.

इस दौरान उन्होंने कैदियों को चेताया कि किसी भी प्रकार का अवांछित या प्रतिबंधित सामग्री जेल के अंदर पाये जाने पर कार्रवाई तय है. उन्होंने इस बिंदु पर भी जांच किया कि किसी भी प्रकार का प्रतिबंधित सामग्री जेल के अंदर है या नहीं. जेल अधीक्षक ने कहा कि जांच के दौरान किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित वस्तु जेल के अंदर नहीं पायी गयी है. वही सुरक्षा व्यवस्था पर भी उन्होंने संतोष व्यक्त किया है.
बीडीओ ने आवास सहायक को दिया टास्क: डुमरी कटसरी. बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के लिए प्राप्त 317 यूनिट को पांच दिनों के अंदर स्वीकृति देने हेतु अग्रतर प्रक्रिया पूरी करने का टास्क दिया है.
बीडीओ ने बताया कि जहांगीरपुर पंचायत में 28, कटसरी पंचायत में 32, कररिया पंचायत में 64, नयागांव पूर्वी पंचायत में 78, नयागांव पश्चिमी पंचायत में 37, फुलकाहां में 37 एवं रोहुआ में 27 अतिरिक्त आवास का लक्ष्य है. जिसके स्वीकृति हेतु आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है. बताया कि लाभुक को जॉब कार्ड से भी जोड़ना है. ताकि मनरेगा के तहत मिलने वाले मजदूरी का भुगतान किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें