27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, नहीं हो रहा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव

शिवहर : जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रहे वर्षा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं अब उमस भरी गर्मी से मच्छरों का प्रकोप भी शहर से लेकर गांव तक धीरे- धीरे बढ़ने लगा है. सुबह हो या शाम मच्छर न तो चैन से बैठने देता है और न ही बच्चों को […]

शिवहर : जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रहे वर्षा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं अब उमस भरी गर्मी से मच्छरों का प्रकोप भी शहर से लेकर गांव तक धीरे- धीरे बढ़ने लगा है.

सुबह हो या शाम मच्छर न तो चैन से बैठने देता है और न ही बच्चों को पढ़ने दे रहे है. हालत तो यह है कि मच्छरों पर रोकथाम करने वाला विभाग भी खुद लाचार है.ऐसी स्थिति में मच्छरों के हमलों से लोग पूरी रात सही से सो नहीं पा रहे है. इन मच्छरों का कहर अस्पतालों में भी देखा जा रहा है.जिसके कारण इसके संक्रमण से होने वाली बीमारियों के फैलने की आशंका लगातार बढ़ गयी है.
नगर पंचायत द्वारा मच्छरों से काफी हद तक छुटकारा पाने के लिए फॉगिंग मशीन भी मंगा ली है, लेकिन सिर्फ शहर के मुख्य मार्गों में फॉगिंग मशीन का उपयोग कर नगर प्रशासन अपने कार्यों का इतिश्री कर ले रहा है. वहीं शहर में कई वार्डों में इधर उधर फैला कचरा गंदगी से मच्छरों की संख्या में दिन प्रतिदिन काफी इजाफा हो रहा है. हालांकि मच्छरों को भगाने के लिए लोग बाजारों से विभिन्न तरह के क्वॉयल खरीद कर उसका उपयोग करते हैं, लेकिन मच्छर भी क्वायल के जहर को बरदास्त करने लगे, जिससे क्वॉयलों का असर मच्छरों पर नहीं देखा जा रहा है.
संबंधित विभाग दिख रहा लाचार
शाम होते ही मच्छरों के हमलों से निजात दिलाने के लिए न तो फॉगिंग होती हैं. न ही डीडीटी का छिड़काव किया गया है. फिलहाल दूर दूर तक डीडीटी के छिड़काव की संभावना नहीं दिख रही है, जबकि मच्छरों के प्रकोप से बीमारियों खतरा बढ़ने की आशंका बनी हुई है. मच्छरों के हमलों पर काबू पाने में संबंधित विभाग लाचार दिख रहा है.
जिसके वजह से पूरे जिले वासियों की परेशानी बढ़ गयी है. इस ओर न तो स्थानीय प्रशासन कोई ध्यान दे रही है और न ही नगर प्रशासन कोई ठोस पहल कर रही हैं. इसके कारण मच्छरों का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है. हालांकि लगातार हो रहे वर्षा के कारण शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों व सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी है.वहीं लोगों द्वारा यत्र- तत्र कूड़ा कचरा फेंक जाते है.जिसके कारण मच्छरों का जमावड़ा बढ़ रहा है. हालत तो यह है कि ब्लीचिंग पाउडर नहीं डाले जाने से लोग जानलेवा मच्छरों डंक के लगातार शिकार हो रहे हैं.
बोले नगर पंचायत अध्यक्ष
शीघ्र ही पूरे शहर में फॉगिंग मशीन चलाया जाएगा.साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जायेगा.
अंशुमान नंदन सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें