19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि उपलब्ध नहीं रहने के कारण 19 विद्यालयों की राशि वापस

शिवहर : शिक्षा विभाग द्वारा असैनिक योजनाओं के प्रगति प्रतिवेदन में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण का लक्ष्य 1938 के विरुद्ध 1895 पर कार्य प्रारंभ हुआ, जबकि 1759 पूर्ण की गयी व 136 योजनाएं निर्माणाधीन रही. वहीं नया विद्यालय भवन का लक्ष्य 82 के विरुद्ध 82 पर कार्य प्रारंभ […]

शिवहर : शिक्षा विभाग द्वारा असैनिक योजनाओं के प्रगति प्रतिवेदन में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण का लक्ष्य 1938 के विरुद्ध 1895 पर कार्य प्रारंभ हुआ, जबकि 1759 पूर्ण की गयी व 136 योजनाएं निर्माणाधीन रही.

वहीं नया विद्यालय भवन का लक्ष्य 82 के विरुद्ध 82 पर कार्य प्रारंभ हुआ. इसमें 56 योजनाएं पूर्ण की गयी व सात योजनाएं निर्माणाधीन रही, जबकि 19 विद्यालयों के भवन निर्माण की राशि जमीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण वापस की गयी. इसका खुलासा जिला विकास एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये प्रतिवेदन से हुआ है.
प्रारंभिक औपचारिक शिक्षा संभाग में पाठ्य पुस्तक का भौतिक लक्ष्य 150427 के विरुद्ध भौतिक उपलब्धि 87535 रही. जबकि वित्तीय लक्ष्य 270.150 के विरुद्ध शून्य रही. पोषाक में भौतिक लक्ष्य 57811 के विरुद्ध भौतिक उपलब्धि 37247 रही. वित्तीय लक्ष्य 231.238 के विरुद्ध 148.988 रही. शिक्षकों के वेतन का भौतिक लक्ष्य 1186 के विरुद्ध भौतिक उपलब्धि 1186 रही. जबकि वित्तीय लक्ष्य 3681.600 के विरुद्ध 3681.60 रही. शिक्षकों के प्रशिक्षण का भौतिक लक्ष्य 3240 के विरुद्ध 2653 रहा. जबकि वित्तीय लक्ष्य 33.890 के विरुद्ध 8.7670 रहा.
वही शिक्षक अनुदान का भौतिक लक्ष्य 2279 के विरुद्ध भौतिक उपलब्धि 2087 रहा. वित्तीय लक्ष्य 11.400 के विरुद्ध उपलब्धि 10.440 रहा. इस दौरान बताया गया कि वर्ष 2017-18 में पांच केजीबीभी संचालन के लिए कुल 213.71 लाख रुपये बजट की स्वीकृति प्रदान की गयी. जिसमें से कुल व्यय 133.107 है.
समावेशी शिक्षा प्रभाग द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बालिकाएं 10 से 14 आयु वर्ग के लिए दो केजीबीभी में आवासीय केंद्र संचालित किये जा रहे हैं. जिसमें डुमरी कटसरी प्रखंड के केजीबीभी जहांगीरपुर में 25 लक्ष्य के विरुद्ध 17 का नामांकन है. जबकि तरियानी प्रखंड के केजीबीभी छतौनी में लक्ष्य 25 के विरुद्ध 16 का नामांकन हुआ है.
पिपराही प्रखंड में दिव्यांग बच्चों के लिए एक संसाधन कक्ष सह डे केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया. वर्ष 2017-18 हेतु 1467 बच्चों के लिए कुल 44.01 लाख रुपये की बजट की स्वीकृति दी गयी. जिसके विरुद्ध 27.150 लाख रुपये व्यय किये गये हैं.
रिपोर्ट के अनुसार विद्यालय शिक्षा समिति एवं मीडिया प्रभाग द्वारा विद्यालय विकास अनुदान में भौतिक लक्ष्य 618 के विरुद्ध भौतिक उपलब्धि 585 रही. जबकि वित्तीय लक्ष्य 34.8400 के विरुद्ध उपलब्धि 32.950 रही. विद्यालय रख-रखाव अनुदान में 527 भौतिक लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि 513 रही. जबकि वित्तीय लक्ष्य 39.5300 के विरुद्ध उपलब्धि 32.200 रही.
सामुदायिक प्रशिक्षण में भौतिक उपलब्धि लक्ष्य 2514 के विरुद्ध उपलब्धि 2094 रही. वित्तीय लक्ष्य 7.5400 के विरुद्ध उपलब्धि 6.9491 रही. वही विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण का भौतिक लक्ष्य 419 के विरुद्ध उपलब्धि 419 रही. वित्तीय लक्ष्य 3.26500 के विरुद्ध उपलब्धि 1.81264 रही है.
56 योजनाओं को विभाग ने पूरा किया
10 से 14 आयु वर्ग के विशेष आवश्यकता वाले बालिकाओं के लिए दो केजीबीभी में आवासीय केंद्र है संचालित
दिव्यांग बच्चों के डे केयर सेंटर के लिए 44.01 लाख रुपये बजट की वित्तीय वर्ष 2017-18 में दी गयी स्वीकृति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें