शिवहर : बिहार के शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के कुआंमां गांव स्थित मिडिल स्कूल के समीप शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने मुठभेड़ के बाद फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम देते हुए पुलिस की गाड़ी ले उड़े. वहीं, खुद लाचार पा कर मंदिर में छिप कर पुलिस टीम ने अपनी जान बचायी. हालांकि, पुलिस को उक्त गाड़ी पकड़ने में सफलता मिल गयी है. अपराधियों के मनसुबे को देखते हुए चश्मदीदों की मानें तो अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में आये थे. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे की है. जब पुलिस गश्ती दल ने संदेह के आधार पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी बीआर 06एसी 3647 को रोकना चाहा. उसी समय गाड़ी पर सवार 5-6 की संख्या में अपराधियों में पुलिस टीम पर हमला कर दिया. अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए बम विस्फोट भी किये. पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से करीब 25 राउंड गोली चलने की खबर है. खुद को घिरता देख कर अपराधी अपनी गाड़ी छोड़ कर फायरिंग करते हुए पुलिस जीप को लेकर फरार हो गये. मुठभेड़ में पिपराही थानाध्यक्ष राकेश कुमार घायल हो गए, जबकी कई पुलिसकर्मियों ने मंदिर में छिपकर अपनी जान बचायी.

