बोखड़ा : प्रखंड में कन्या विवाह योजना का बहुत बुरा हाल है. इस मद में राशि के अभाव में भुगतान बाधित है. आवंटन नहीं मिलने से सिर्फ आवेदिका ही नहीं, बल्कि पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मी भी परेशान है.
Advertisement
कन्या विवाह योजना का 1600 आवेदन भुगतान के लिए लंबित
बोखड़ा : प्रखंड में कन्या विवाह योजना का बहुत बुरा हाल है. इस मद में राशि के अभाव में भुगतान बाधित है. आवंटन नहीं मिलने से सिर्फ आवेदिका ही नहीं, बल्कि पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मी भी परेशान है. दरअसल, उक्त योजना के तहत लाभ के लिए वर्षों पूर्व आवेदन कर चुकी महिलाएं भुगतान के […]
दरअसल, उक्त योजना के तहत लाभ के लिए वर्षों पूर्व आवेदन कर चुकी महिलाएं भुगतान के लिए कभी पंचायत प्रतिनिधियों से मिलती है तो कभी अधिकारी व कर्मी से. प्रतिदिन करीब दर्जन भर महिलाओं को प्रखंड कार्यालय में राशि कब तक मिलेगी, की पूछताछ करते देखा जाता है. हर बार महिलाओं को एक ही जवाब मिलता है कि आवंटन ही नहीं है. यह सुन उदास होकर महिलाएं लौट जाती है.
भुगतान को एक करोड़ की जरूरत: बता दे कि उक्त योजना का लाभ लेने के लिए किसी विवाहिता को मायके वाले प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन करना होता है. प्रखंड की विभिन्न पंचायतों की 16 सौ महिलाएं आवेदन कर चुकी है. लाभ मिलने की आस में अधिकांश महिलाएं ससुराल को छोड़ कर मायके में रहती है. इस बात से मुखिया क्रमशः इंदूबाला, रीता कुमारी, ललित कुमार व मदन मोहन झा भी सहमत है. चारों मुखियाओं ने बताया कि आवंटन की कमी से भुगतान नहीं हो रहा है.
एक तरह से सरकार की यह योजना फ्लॉप हो गयी है.
कहते हैं बीडीओ
बीडीओ महेश्वर पंडित ने बताया कि कन्या विवाह योजना का 16 सौ आवेदन लंबित है. सभी आवेदनों के आलोक में भुगतान के लिए एक करोड़ रुपये की जरूरत है. फ़िलहाल आवंटन ही नहीं है.
महेश्वर पंडित, बीडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement