12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंंचतत्व में विलीन हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा

राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव अंबा कला में किया गया अंतिम संस्कार शिवहर/पिपराही : पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा का पार्थिव शरीर मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गया. उनका अंतिम संस्कार वैदिक रीति रिवाज के साथ पैतृक गांव अंबा कला स्थित महारानी स्थान के पास किया गया. जहां उनकी पत्नी देवकर्मा देवी की […]

राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव अंबा कला में किया गया अंतिम संस्कार

शिवहर/पिपराही : पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा का पार्थिव शरीर मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गया. उनका अंतिम संस्कार वैदिक रीति रिवाज के साथ पैतृक गांव अंबा कला स्थित महारानी स्थान के पास किया गया. जहां उनकी पत्नी देवकर्मा देवी की समाधि है. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस पदाधिकारियों ने एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के नेतृत्व में उन्हें सलामी दी. मुखाग्नि उनके पुत्र व शिवहर के पूर्व विधायक अजित कुमार झा ने दी. इससे पहले स्वर्गीय झा का पार्थिव शरीर उनके आवास
पंंचतत्व में विलीन
पर लाया गया. अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े. लोग माथा झुकाते व पुष्प अर्पित करते देखे गये. इस दौरान स्वर्गीय झा के परिजनों से मिलकर सांत्वना देनेवालों का तांता लगा रहा. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी, देवेंद्र यादव, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, सांसद रमा देवी, विधायक शरफुद्दीन, पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा, बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह, रून्नीसैदपुर के पूर्व विधायक गुड्डी चौधरी,राजेश चौधरी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो. असद, राजद जिला अध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा, आप नेता शत्रुघ्न साहु, पूर्व जिप सदस्य इजहारूल हक, जदयू उपाध्यक्ष
मो.मुस्तफा, राजद युवा नेता आजम हुसैन अनवर, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार, पूर्व मुखिया संघ जिला अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा उर्फ डब्बू, समेत कई लोगों ने परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान डीएम राजकुमार, एसडीओ आफाक अहमद, एसडीपीओ प्रितिश कुमार समेत जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने भी अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें