पहल. शहर के अतिथि भवन में बोले पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार
Advertisement
पर्यटन की संभावनाओं की तलाश कर प्रस्ताव भेजने का दिया है निर्देश: मंत्री
पहल. शहर के अतिथि भवन में बोले पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार शिवहर : पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने अतिथि भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि शिवहर में पर्यटन स्थलों की संभावनाओं की तलाश कर योजना प्रारूप प्रस्ताव डीएम को भेजने का निर्देश दिया गया है. कहा कि निरीक्षण के क्रम में पाया गया […]
शिवहर : पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने अतिथि भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि शिवहर में पर्यटन स्थलों की संभावनाओं की तलाश कर योजना प्रारूप प्रस्ताव डीएम को भेजने का निर्देश दिया गया है.
कहा कि निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि एनएच 104 पथ का निर्माण कार्य काफी धीमी है. इस संबंध में भारत सरकार को संबंधित एजेंसी के विरुद्ध प्रस्ताव भेजने का निर्देश डीएम को दिया गया है. कहा कि जदयू जिला अध्यक्ष रामएकवाल राय क्रांति ने 12 लंबित प्रधानमंत्री योजनाओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. इस ओर डीएम से बात कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. कहा कि 21 जनवरी को बाल विवाह व दहेज उन्मूलन को लेकर आयोजित की जानेवाली बाल विवाह व दहेज उन्मूलन कार्यक्रम की तैयारी की भी समीक्षा की गयी है.
मंत्री ने कहा कि बिहार में पर्यटन की अपार संभावनाएं है. बिहार विभिन्न धर्मों के मोक्ष का केंद्र है. बिहार के सांस्कृतिक व एेतिहासिक धरोहरों को संजीवनी देने के लिए कई योजनाओं पर कार्य हो रहा है. केंद्र की मोदी सरकार ने वादे के अनुसार पांच सौ करोड़ रुपये पर्यटन के विकास के लिए दिया है. जिसमें से तीन सौ करोड़ पर ऑनलाइन कार्य हो रहा है. रामायण सर्किट व बौद्ध सर्किट पर सौ सौ करोड़ खर्च किया जा रहा है. नालंदा के सुरजपुर गांव में 63 करोड़ का सांस्कृतिक ग्राम का कार्य संचालित है. जिसमें बिहार के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहरों का रूप बनाकर यादों को संजोया जायेगा. कहा कि बिहार में पर्यटन के क्षेत्र में विकास के लिए पर्यटन रोड मैप तैयार है.
मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय, जदयू जिला अध्यक्ष रामएकवाल राय क्रांति, मीडिया प्रभारी विनय कुमार सिंह,महामंत्री रामकृपाल शर्मा, अनिल कुमार सिंह,सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू, पिपराही मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय, डॉ रामबहादूर गुप्ता, युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष धीरज सिंह चौहान समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement