शिवहर : जारी शीतलहर के बावजूद जिले में मकर संक्रांति व सरस्वती पूजा की तैयारी परवान पर है.मकर संक्रांति को लेकर दही तैयार करने के लिए दूध विक्रेता को अग्रिम राशि बुकिंग के लिए दिये जा रहे हैं. तिलकूट की खरीद भी की जा रही है. हालांकि ठंड के कारण तिलकूट बाजार में मंदी जरूर नजर आ रही है. सब्जी बाजार भी ठंड के इस मौसम में मकर संक्रांति को लेकर गर्म होने लगा है.
Advertisement
मकर संक्रांति व सरस्वती पूजा की तैयारी में जुटे लोग
शिवहर : जारी शीतलहर के बावजूद जिले में मकर संक्रांति व सरस्वती पूजा की तैयारी परवान पर है.मकर संक्रांति को लेकर दही तैयार करने के लिए दूध विक्रेता को अग्रिम राशि बुकिंग के लिए दिये जा रहे हैं. तिलकूट की खरीद भी की जा रही है. हालांकि ठंड के कारण तिलकूट बाजार में मंदी जरूर […]
10 रुपये बिक रहा गोभी दाम में उछाल के साथ 15 से 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. प्याज का दाम भी परवान पर है. गुदरी बाजार में प्याज 48 से 50 रुपये बिकने लगा है. आलू का दर भी 10 रुपये से बढ़कर 12 रुपये प्रतिकिलो हो गया है. बाजार में तिलकूट की कीमत 200 रुपये से 250 रुपये तक बेची जा रही है.
तिलकूट विक्रेता श्रीभगवान चौधरी का कहना है कि तिलकूट की मांग सामान्य रूप से ठीक ठाक है. जबकि कन्हाई चौधरी ने बताया कि ठंड के कारण बाजार मंदा है. इधर सरस्वती पूजा को लेकर कारीगरों द्वारा मूर्ति का निर्माण काफी तेजी से किया जा रहा है.
पूजन स्थल से बुकिंग व विद्यालयों से की गयी बुकिंग के अनुसार अपने क्षमता के अनुसार मूर्ति निर्माता मूर्ति बनाने के कार्य में जुट गये हैं. पांच सौ से लेकर पांच हजार तक की मूर्ति बनायी जा रही है.
बहुआरा, पड़राही समेत जिले के विभिन्न स्थानों पर मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है. इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी व सरस्वती पूजा 22 जनवरी को सरस्वती पूजा होना है.
22 को सरस्वती पूजा
बाजार में 200 से 250 रुपये बिक रहा तिलकुट
पांच सौ से पांच हजार रुपये
तक की मां सरस्वती की मूर्तियां
हो रही तैयार
मूर्तियों की बुकिंग शुरू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement