9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परदे के पीछे से खेल कर रहे मां-बेटे: मोदी

अभय /अमिताभ, उजियारपुर/शिवहरः भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तगड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, मां-बेटे परदे के पीछे से खेल करते हैं, लेकिन सामने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के साथ मंच साझा नहीं करते हैं. आखिर ऐसा क्यों होता है? उन्होंने कहा, […]

अभय /अमिताभ, उजियारपुर/शिवहरः भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तगड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, मां-बेटे परदे के पीछे से खेल करते हैं, लेकिन सामने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के साथ मंच साझा नहीं करते हैं. आखिर ऐसा क्यों होता है? उन्होंने कहा, सोनिया-राहुल ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि जब वह लालू के साथ मंच साझा करेंगे, तो देश के अन्य भागों में उन्हें वोट नहीं मिलेंगे. ये देश की जनता के साथ धोखा है. ऐसे ठगनेवालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी. नरेंद्र मोदी ने उजियारपुर व शिवहर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं कीं.

उजियारपुर लोकसक्षा क्षेत्र के केदार संत रामाश्रय कॉलेज परिसर में मोदी ने कहा, हमें बिहार ने जीत लिया है. हम पिछले 27 अक्तूबर को पटना की महारैली में भाग लेने आये थे. उस दौरान वहां लोकतंत्र के रखवालों का खून बह रहा था, लेकिन लोगों ने धैर्य नहीं खोया. मैं तो द्वारिका से आया था, यहां कृष्ण ने मुङो बचा लिया. हम बिहार की धरती को नमन करते हैं. आज जिस धरती से मैं बोल रहा हूं, वह कपरूरी ठाकुर की जन्म व कर्मभूमि है. कपरूरी ठाकुर सामान्य घर में पैदा हुये थे, लेकिन उन्होंने आम लोगों के कल्याण के लिए हमेशा काम किया. हम उनके अधूरे सपनों को पूरा करेंगे.

चिलचिलाती धूप में लोगों का धैर्य देख कर मोदी ने कहा, भारत के लोग अपनी वोट की ताकत को जानते हैं, तभी इस तरह की धूप में खड़े हैं. नहीं तो अमेरिका जैसे देश में चार-पांच हजार लोगों के बीच में लोकतंत्र पर बहस होती है. हम आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने देंगे. 16 मई को जो परिणाम आनेवाले हैं, उनमें बिहार की धरती विजय दिलानेवाली है. आपके यहां कोई सीएम, तो कोई पीएम के रूप में आता है, लेकिन मैं सेवक के रूप में आपके यहां आया हूं, नरेंद्र मोदी ने इसके बाद लोगों से सवाल किया, आपको कैसी सरकार चाहिए. इसके बाद उन्होंने बिना नाम लिये सोनिया व राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा, दिल्ली में मां-बेटे के ऑक्सीजन वाली सरकार नहीं चाहिए. ऐसी सरकार भी नहीं चाहिए, जो रिमोट कंट्रोल से चलती हो. उन्होंने कहा, दिल्ली में मजबूर नहीं, मजबूत सरकार चाहिए.

बिहार की प्रतिभा की चर्चा करते हुये मोदी ने कहा, गुजरात में लक्ष्मी आयी, लेकिन सरस्वती नहीं आयी. बिहार में सरस्वती हैं. यहां की प्रतिभाएं पूरे देश में आइएएस व आइपीएस के रूप में दिखती हैं. बिहार में सरस्वती के साथ लक्ष्मी भी आनी चाहिए और लक्ष्मी तो बिना कमल के नहीं आती हैं. इसलिए आप लोग भाजपा प्रत्याशी नित्यानंद राय को वोट देकर विजयी बनायें.

सभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी ने की. मौके पर बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष सह भाजपा नेता नंदकिशोर यादव, पूर्व सांसद कैप्टन जय नारायण निषाद, लोजपा कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय किशोर सिंह, रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा, उजियारपुर से भाजपा प्रत्याशी नित्यानंद राय, कामेश्वर चौपाल, शशिकांत झा चुनचुन आदि उपस्थित थे.

वहीं, शिवहर में नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार की जनता बाढ़-सुखाड़ व युवा वर्ग बेरोजगारी से त्रस्त हैं. डिग्री व मेडिकल समेत अन्य कॉलेज के लोगों को चीखना पड़ता है. अटल बिहारी बाजपेयी ने बाढ़ से मुक्ति पाने के लिए नदियों को जोड़ने का सुझाव दिया था. जिससे बाढ़ व सुखाड़ प्रभावित क्षेत्र के लोग राहत की सांस लेते है. ठंडे बस्ते में सुझाव को डालने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सरकार को फटकार भी लगायी है. कांग्रेस की सरकार 60 साल में देश की समस्त जनता के लिए रोटी, कपड़ा और मकान का जुगाड़ नहीं कर सकी.

सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 वर्ष के सरकार में देश महंगाई चरम सीमा पर है. बिहार के गन्ना किसानों के माली हालत पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि चीनी मिल को निजी कंपनी के हवाले कर दिया गया, जबकि गुजरात मे 19 चीनी मिल सहकारिता से संचालित होती है. जिसके मालिक खुद किसान होते है. मुनाफा को किसानों के बीच बांट दिया जाता है. कहा कि, भारत माता के तसवीर को ध्यान से देखा जाये तो उनका एक हाथ सबल तो दूसरा दुर्बल दिखता है. दिल्ली व गुजरात है, दूसरा हिस्सा पूर्वोत्तर का बिहार, यूपी, ओड़िशा व पश्चिम बंगाल समेत अन्य है. मोदी ने दूसरे हिस्सा को मजबूत करने के लिए भाजपा को मजबूत करने की अपील की.

श्री मोदी ने कहा कि अब तक के मतदान ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस की सरकार गयी. राजद सुप्रीमो लालू यादव उनके रथ को रोकने की बात करते है. पहले वे मां-बेटा के साथ सार्वजनिक स्थल पर तसवीर तो खिंचवा कर दिखाये. जेल से लौटने के बाद लालू को मां-बेटा ने कह रखा है कि वो उनके चुनावी कार्यक्रम में नहीं आये. नहीं तो फोटो खींच कर छप जाने के बाद वे किसी को मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहेंगे. यहां सभा की अध्यक्षता शिवहर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेद्र किशोर मिश्र ने की. इससे पहले सभा को भाजपा प्रत्याशी रमा देवी, रामकुमार शर्मा, पूर्व मंत्री सह विधायक सुनील कुमार पिंटू, विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद, विधायक मोतीलाल प्रसाद आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel