शिवहर : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो असद ने केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार केवल अपना पीठ थपथपाने में लगी है. इनको आवाम से कोई मतलब नहीं रह गया है.
सरकारी योजना से किसी लाभूक को कुछ देने के बाद सरकारी तंत्र के लोग लोगों को महसूस करवा रहे है. उन्हें योजना का लाभ दिया जा रहा है. अब छात्रवृत्ति व पोषाक राशि के नाम पर बच्चे से काम लेने लगे है. कहा नीतीश सरकार मानव शृंखला के नाम पर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने के लिए बच्चों को भी लाइन मे खड़ा करने से परहेज नहीं कर रही है. इस कड़ाके की ठंड में बच्चों को स्वेटर है या नहीं, इसकी परवाह सरकार को नहीं है. बच्चों को पढ़ने के लिए सरकार विद्यालयों में किताब उपलब्ध नहीं करा पा रही है. किसानों का फसल क्षति अनुदान आज तक किसानों के खाता में नहीं गया है. बैंक से मिलकर जबरन केसीसी का पैसा वसूली किया जा रहा है. जिले के पांचों प्रखंडों के आरटीपीएस काउंटरों पर कड़के के ठंड के बावजूद लोग छह बजे से लाइन में खड़ा होने को मजबूर है. राशन कार्ड बनवाने के नाम पर सरकार ने उन्हें लाइन में खड़ा होने के लिए मजबूर कर दिया है.
अलाव का कहीं नामोनिशान नहीं है. गरीब ठंड से ठिठूर रहे है. जीवन मृत्यु से संघर्ष करने को लाचार दिख रहे हैं. महीना में खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था धराशायी हो गयी है. 45 दिन के बाद भी राशन वितरण नहीं किया जा रहा है. सरकार सभी गांव व टोलों में बिजली नहीं पहुंचा सकी है. बहुत से परिवार के लोग अंधेरे मे रहने के लिए मजबूर हो गये हैं. मौके पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता सह प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार का कोई जनाधार नहीं है. सांप्रदायिकता के आधार पर काम कर रही है.
पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कहा है कि भारत सरकार के नीति व नियत को जनता समझ रही है. वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा का नामोनिशान नहीं रहेगा. मौके पर मुरली मनोहर सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, प्रमोद राय, मो नसीम अख्तर, डोमा साह, कैप्टन कौशलेंद्र सिंह, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, सुनिल कुमार सिंह उर्फ फुडू , रामबालक झा, समेत कई मौजूद थे.
सरकार पर प्रहार
मानव शृंखला में बच्चों को भेजने की तैयारी
गिनीज बुक में नाम लिखाने को ले मानव शृंखला में बच्चों को खड़ा करने पर तुली है सरकार
स्कूल में बच्चों को पढ़ने के लिए किताब उपलब्ध नहीं