17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमने किया बिहार का विकास : नीतीश

सोनबरसा/शिवहरः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, उन्हें भावनाओं को भड़का कर वोट नहीं चाहिए. वे सभी समुदाय को जोड़ने का काम करते हैं, तोड़ने का नहीं. बिहार के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है. समाज में सद्भाव व समरसता के साथ-साथ बिहार को विकासशील बनाने के प्रयास में हैं. वहीं दूसरी पार्टियां सांप्रदायिकता […]

सोनबरसा/शिवहरः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, उन्हें भावनाओं को भड़का कर वोट नहीं चाहिए. वे सभी समुदाय को जोड़ने का काम करते हैं, तोड़ने का नहीं. बिहार के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है. समाज में सद्भाव व समरसता के साथ-साथ बिहार को विकासशील बनाने के प्रयास में हैं. वहीं दूसरी पार्टियां सांप्रदायिकता व जातिवाद का सहारा लेकर समाज को बांटना चाहती हैं. वे शिवहर के धनकौल व सीतामढ़ी जिले के भूतही हाई स्कूल परिसर में सभाओं को संबोधित कर रहे थे.

कुछ लोग नहीं चाहते विकास. मुख्यमंत्री ने कहा, बिहार बदनाम हो गया था. अब वो बात नहीं है. अब यहां शांति, अमन व चैन का वातावरण है. कुछ लोगों को बिहार का विकास खटकता है. राजद सुप्रीमो पर भी चुटकी लेते हुए कहा, लालू जी सूबे के लोगों को ‘लालटेन’ की ओर ले जा रहे हैं, जबकि उनकी कोशिश है कि बिजली की ओर ले जायें.

– हर क्षेत्र में विकास हुआ

सीएम ने कहा, बिहार के हर क्षेत्र में विकास हुआ है. सड़क, बिजली व अन्य क्षेत्रों में सुधार के साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी व्यापक सुधार हुआ है. लोगों को बिजली की सुविधा मिल रही है. जिन गांव व टोलो में यह सुविधा नहीं पहुंची है, वहां के लिए प्रयास किया जा रहा है. विधि-व्यवस्था में भी सुधार हुआ है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने पर हर क्षेत्र में और विकास होगा. सीएम ने सभा में मौजूद लोगों से कहा, कोई हिंदू की बात करेगा तो कोई मुसलमान की. इन बातों में नहीं आना है. जदयू प्रत्याशी मो शाहिद अली खां के पक्ष में मतदान की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें