28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रावि मालिकाना के पूर्व प्राचार्य को निलंबित करने दिया निर्देश

शिवहर : जिला पदाधिकारी राजकुमार ने शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में विद्यालयों में जहां कई तरह की कमियां पायी गयी. जिसके लिए शिक्षक पर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया, जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को इस निरीक्षण में राहत मिला. इस दौरान डीएम ने […]

शिवहर : जिला पदाधिकारी राजकुमार ने शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में विद्यालयों में जहां कई तरह की कमियां पायी गयी. जिसके लिए शिक्षक पर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया, जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को इस निरीक्षण में राहत मिला. इस दौरान डीएम ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालिकाना का निरीक्षण किया.
वर्तमान कार्यरत शिक्षिका द्वारा बताया गया कि पूर्व प्रधान शिक्षक संजय कुमार द्वारा पूर्ण प्रभार नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण विद्यालय की व्यवस्था संचालित करने में कठिनाई हो रही है. डीएम ने इसको गंभीरता से लेते हुए पूर्व प्रधान शिक्षक संजय कुमार को निलंबित करने का निर्देश दिया है. मध्य विद्यालय सुंदरपुर खरौना के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि विद्यालय भवन के निर्माण में घटिया बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है.
विद्यालय भवन निर्माण की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. पूरे मामले पर गंभीर डीएम ने घटिया बालू का इस्तेमाल नहीं करने के साथ भवन निर्माण पर तत्काल रोक लगा दिया है. मध्य विद्यालय कुशहर के निरीक्षण के क्रम डीएम ने विज्ञान शिक्षक द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं देने को गंभीरता से लेते हुए विज्ञान शिक्षक से जवाब-तलब करने का निर्देश प्राचार्य को दिया है.
डीएम ने मध्य विद्यालय तरियानी छपरा बालक में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जबकि मध्य विद्यालय सरवरपुर पूर्वी टोला क्यों निरीक्षण के क्रम में डीएम ने तीन बजे पाया की विद्यालय में एक भी छात्र मौजूद नहीं है. निर्धारित समय से पूर्व ही छात्रों को छुट्टी दे दी गयी थी.
उसके लिए प्राचार्य से जवाब तलब किया गया है. डीएम ने सुमति आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 29 एवं आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 121 का भी निरीक्षण किया. दोनों मामले में केंद्र की स्थिति केंद्र की स्थिति संतोषजनक रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें