23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंबुलेंस की खराबी से बढ़ जाती है महिला मरीजों की परेशानी

बोखड़ा : स्थानीय पीएचसी में बार-बार एंबुलेंस खराब हो जाने से क्षेत्र के मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है, पर विभाग की ओर से कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है. हाल में गत माह से एक बार फिर एंबुलेंस खराब हो जाने से लोगों की परेशानी फिर से बढ़ गयी है. खास कर […]

बोखड़ा : स्थानीय पीएचसी में बार-बार एंबुलेंस खराब हो जाने से क्षेत्र के मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है, पर विभाग की ओर से कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है. हाल में गत माह से एक बार फिर एंबुलेंस खराब हो जाने से लोगों की परेशानी फिर से बढ़ गयी है.

खास कर प्रसव के मरीजों को इसके चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में डाॅ संतोष कुमार ने बताया कि तीन माह पूर्व एंबुलेंस को डाॅ एजाज अहमद द्वारा ठीक कराया गया था,
जिससे परेशानी दूर हो गयी थी, पर फिर से एंबुलेंस खराब हो जाने से प्रसव के मरीजों को टेंपो से आना पड़ता है जो काफी कष्टदायी है. इस बाबत स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि अब एंबुलेंस की देख-भाल की जिम्मेवारी पशुपतिनाथ डिस्टिब्यूटर्स फाउंडेशन, पटना के द्वारा की जाती है. संस्था की ओर से जिला को-ऑर्डिनेटर की बहाली भी की गयी है. बावजूद एंबुलेंस सेवा का ठप होना चिंता का विषय है. वे शीघ्र को-ऑर्डिनेटर से बात कर समस्या का समाधान करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें