पुरनहिया(शिवहर) : उपविकास आयुक्त मो. वारिस खान की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के मनरेगा भवन में पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें पंचायत अंतर्गत चल रही सभी योजनाओं,मानव दिवस व आधार लिंक की स्थिति की समीक्षा की गई .डीडीसी ने सभी प्रतिनिधियों से स्वच्छता अभियान अंतर्गत लोगों में जागरूकता लाकर पंचायतों में शौचालय निर्माण कर पंचायत को ओडीएफ घोषित कराने का निर्देश दिया.
ताकि आगामी 21 मार्च तक लक्ष्य को हासिल किया जा सके.डीडीसी ने बताया कि पंचायत के जिन वार्डों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है.उसके बकाया राशि का भुगतान 31 दिसंबर तक कर दिया जाएगा. इस अवसर पर जिला जल एवं स्वच्छता समिति के समन्वयक निलेश सिंह ने अभियान के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. कहा कि हर हाल में सभी पंचायतों को एक निश्चित अवधि के अंतर्गत शौचालय निर्माण कराते हुए स्वच्छ व निर्मल भारत अभियान के उद्देश्यों को हासिल करने में सभी का सहयोग अपेक्षित एवं आवश्यक है.अभिराजपुर बैरिया,कोल्हुआ ठिकहा व बखार चंडीहा पंचायत अंतर्गत निर्माण कराए गए शौचालय के लाभुकों की सूची पंचायत रोजगार सेवक को उपलब्ध कराते हुए निर्देश दिया गया
कि इन पंचायतों में कितने लोग बनाए हुए शौचालय का उपयोग कर रहे हैं.रख रखाव की क्या स्थिति है.इसकी जानकारी देने के साथ लोगों में जागरूकता लाते हुए शौचालय के उपयोग व रख रखाव के लिए भी प्रेरित करें. इधर डीडीसी के उपस्थिति में बखार चंडिहा पंचायत मंे मुखिया प्रतिनिधि रामानंद झा की अध्यक्षता में वार्ड सभा आयोजित की गई.जिसमें वार्ड सदस्यों एवं उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए जागरु क करते हुए इसकी महता बतायी गई. इस दौरान डीडीसी ने महिलाओं को शौचालय के महत्व और इसका उपयोग करने के लिए विशेष रु प से जागरूक किया. कहा कि शौचालय निर्माण में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होनी चाहिए.अगर महिलाएं इस दिशा मे जागरु क हो जाऐंगी.संकल्प
लें कि किसी भी परिस्थिति में शौचालय के बाहर शौच करने नहीं जायेगी. वही अपने पति व अभिभावक को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करें.तो लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है .बैठक में मनरेगा कार्यक्र म पदाधिकारी अनंत कुमार शर्मा, मुखिया समीर सौरभ, कमलेंन्दु कुमार सिंह,धर्मेंद्र सिंह,योगेंद्र साह, बैरिया मुखिया प्रतिनिधि, जीविका डीपीएम प्रियंका गुप्ता, पीटीए मुकेश कुमार व पंचायत समिति सदस्य के अलावे पंचायत रोजगार सेवक,पंचायत सचिव,इंदिरा आवास सहायक व अन्य कर्मी मौजूद थे.