शिवहर : स्थानीय कार्यालय में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक बैठक प्रदेश कमिटी की मौजूदगी में आयोजित की गई. महासभा के कार्यकारिणी ई रवींद्र सिंह, संगठन मंत्री विशाल सिंह, युवा अध्यक्ष रोहित सिंह, विशाल प्रताप सिंह की मौजूदगी में संपन्न बैठक में वक्ताओं ने कहा कि क्षत्रिय गोत्र बतलाकर सम्मान नहीं पाते है. बल्कि अपना करतब दिखला कर सम्मान पाते हैं. वरीयता, निर्भिकता का दूसरा नाम क्षत्रिय है. जो हमेशा दूसरों का आवाज बनते रहे हैं.
कहा कि क्षत्रियों की मजबूती के लिए एकजुटता समय की मांग है. बैठक में महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुवंर सिंह को याद करते हुए उनकी जयंती को शानदार तरीके से मनाने का संकल्प लिया गया. मौजूद लोगों ने एक स्वर में जयंती को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सभी जाति व समुदाय को साथ लेकर चलने से ही हमारी क्षत्रीयता कायम रहेगी. कहा कि आज लोकतंत्र के बावजूद क्षत्रिय की अनदेखी की जा रही है
. कहा कि हमारी एकजुटता ही हमें अपना गौरव को हासिल करने में मदद करेगी. बैठक जिसमें प्रदेश के युवा महामंत्री संतोष कुमार सिंह ने संगठन विस्तार पर बल दिया. कार्यक्रम में जिला संरक्षक हरेंद्र कुमार सिंह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश कमेटी के सदस्यों ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा खुद को सशक्त बनाने की कोशिश में लगा है.अब हम भी एक जुट है ताकि कोई भी राजनेता या राजनैतिक पार्टी हमें नजरअंदाज करने की साहस न कर सके.जबकि उपाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह व युवा जिला अध्यक्ष रौशन सिंह बिट्टू ने कहा कि क्षत्रिय समाज ने अपनी गौरवशाली विरासत से बाहर देखने की कभी कोशिश ही नहीं की. कहा कि अपने जीविकोपार्जन के कारण हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं. आज अपनी सोच बदलनी होगी. ,जीवन शैली बदलनी होगी. ,तभी हमारा हमारे समाज का विकास होगा.मौके पर बंटी सिंह, राजीव कुमार सिंह ,करु णानिधि केशव अजय सिंह, गजेंद्र कुमार सिंह, चंद्रभूषण ,पुरु षोत्तम सिंह, संरक्षक धीरेंद्र सिंह, युवा अध्यक्ष रौशन सिंह, सुभाष राठोर, राजेश सिंह, हरेंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, अजित सिंह, मोनू सिंह, पुरूषोतम कुमार सिंह,जगनारायण सिंह, चंदेश्वर सिंह समेत कई मौजूद थे.