14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली को ले वोट बहिष्कार का निर्णय

रून्नीसैदपुरः करीब दो वर्षो से विद्युत ट्रांसफॉर्मर जले होने के कारण ढिबरी युग में जीने को मजबूर रून्नीसैदपुर प्रखंड की बघाड़ी पंचायत के भरेहबा ग्राम के लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. उनके मुद्दे में बिजली के साथ सड़क, पेयजल व शौचालय की समस्या भी शामिल हैं. उक्त मुद्दे को लेकर […]

रून्नीसैदपुरः करीब दो वर्षो से विद्युत ट्रांसफॉर्मर जले होने के कारण ढिबरी युग में जीने को मजबूर रून्नीसैदपुर प्रखंड की बघाड़ी पंचायत के भरेहबा ग्राम के लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. उनके मुद्दे में बिजली के साथ सड़क, पेयजल व शौचालय की समस्या भी शामिल हैं. उक्त मुद्दे को लेकर गुरुवार को भरेहबा के लागों की बैठक पूर्व उपमुखिया कमलाकांतपूरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक में लोगों ने कहा कि भरेहबा गांव के लोग आज भी ढिबरी युग में जीने को विवश हैं. गांव में दो वर्षो से विद्युत आपूर्ति बाधित हैं. ग्रामीण नागेश्वर गिरी के अनुसार, भरेहबा ग्राम में वोटरों की संख्या करीब 1500 है. वर्ष 2008 में गांव में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा बिजली की आपूर्ति शुरू की गयी थी. आवश्यकतानुसार विद्युत खंभे भी नहीं गाड़े गये. दो वर्षो से उक्त ट्रांसफॉर्मर जला पड़ा हैं. किसी भी जनप्रतिनिधि ने सुधी नहीं ली हैं.विभाग के अधिकारियों ने भी ग्रामीणों के गुहार पर ध्यान नहीं दिया.

वोट बहिष्कार के निर्णय की जानकारी डीएम को देने का निर्णय लिया. भरेहबा चौक पर ही वोट बहिष्कार के संबंध में बैनर भी लगाया गया है. बैठक में एक सौ केवीए के ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने की मांग की गयी. मौके पर ग्रामीण सुरेश पूर्वे, पुजारी सिया, प्रमोद शरण, सुदीश कुमार, अशोक कापड़, नागेश्वर गिरी, शंकर झा, अनुज झा, ललन झा, सज्जन कापड़, प्रभु गिरी, जितेंद्र गिरी, दीपू पूर्व, रौशन साह, मिथिलेश पंजियार, रवि राम, राजेश कुमार झा, राजवीर पुरी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें