31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालान जमा आज करा ले छात्र

शिवहर : शिवहर डिग्री कॉलेज के पूर्व से इंट्री करा चुके छात्र 10 बजे से दो बजे तक 28 सितंबर को नामांकन करा लेने का निर्देश कॉलेज प्रबंधन ने दिया है. इसके लिए चालन दो बजे तक ही जमा करना आवश्यक होगा. पुपरी में पूजन, अर्चन, दर्शन व खोइछा भरने की होड़: पुपरी . शारदीय […]

शिवहर : शिवहर डिग्री कॉलेज के पूर्व से इंट्री करा चुके छात्र 10 बजे से दो बजे तक 28 सितंबर को नामांकन करा लेने का निर्देश कॉलेज प्रबंधन ने दिया है. इसके लिए चालन दो बजे तक ही जमा करना आवश्यक होगा.

पुपरी में पूजन, अर्चन, दर्शन व खोइछा भरने की होड़: पुपरी . शारदीय नवरात्र के तहत बुधवार को मां भगवती दुर्गा का पट खुलते ही पूजन, अर्चन व दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं इलाका मां के जयकारे से गूंजने लगा. जबकि महिलाओं में का का खोइछा भरने की होड़ शुरू हो गयी. इधर, पुपरी शहर समेत पूरा इलाका मां शक्ति के भक्ति में लीन हो गया है. पूजा पंडालों से निकल रहे भक्तिमय संगीत व दुर्गा सप्तसती की पाठ से इलाका गूंज रहा है. पूजा स्थल के आसपास मेले जैसा माहौल है.
शहर व गांव के विभिन्न मुहल्लों से झुंड के झुंड श्रद्धालु भक्तों की भीड़ मां के दर्शनार्थ उमड़ी रही है. सुरक्षा व विधि व्यवस्था की दृष्टिकोण से पूजा समिति सदस्य व पुलिस प्रशासन मुश्तैद है. इधर, प्रखंड क्षेत्र में कुल दस स्थानों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है. शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि बुधवार को मां भगवती दुर्गा की सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा अर्चना वैदिक रीति से षोड्षोपचारपद्धति से किया गया.
आचार्य पंडित शक्तिनाथ पाठक व रामकृष्ण झा ने बताया कि भगवती दुर्गा की सातवीं स्वरूप देखने में काफी भयानक है. प्रतिमा को देखते ही लोग भयभीत हो जाते हैं. लेकिन वे शुभ फल देने वाली है. लिहाजा उनकी एक नाम शुभंकरी भी है. ये दुष्टों को नाश करती है. भूत-प्रेत आदि इनके नाम से ही भयाक्रांत होकर भाग जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें