शिवहर : बिहार के शिवहर में बुधवार की सुबह बागमती नदी में एक नाव दुर्घटनाग्रस्तहो गयी. जिसमें सवार दो लोगों की मौतकीसूचना है. जबकि चार लोग लापता बताये जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक नाव पर करीब डेढ़ दर्जन लोग सवार थे. ग्रामीण व गोताखोर की मदद से दस लोगों को बाहर निकाल लिया गया है.वहीं अन्य की तलाश मेंमौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम जुटी है.
घटना शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड स्थित बागमती नदी के खैरा पहाड़ी घाट के समीपअाज सुबह घटित हुई. इस घटना में वीरेन्द्र साह की पत्नी सुन्दर देवी 38 वर्ष एवं उसकी पुत्री काजल 13 वर्ष की मौत हो गयी. जबकि चार लापता लोगों की तलाश जारी है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी राज कुमार, एसपी पीएन मिश्रासमेतअन्य वरीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले पर जानकारी ली.
ये भी पढ़ें… VIDEO : एक दूसरे को बचाने के क्रम में गंगा नदी में डूबे 6 युवक, सभी की मौत