13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटों की मौत के गम में मां लापता

मेजरगंज : सहियारा थाना के बेलाही खुर्द वार्ड एक के बीन टोला में शौचालय की टंकी में दम घुटने से हुई चार लोगों की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा बरकरार है. परिजनों के चीत्कार से गांव दहल रहा है. इसी बीच मृतक लक्ष्मण दास व रामाशंकर दास की मां मंगरी देवी के देवघर […]

मेजरगंज : सहियारा थाना के बेलाही खुर्द वार्ड एक के बीन टोला में शौचालय की टंकी में दम घुटने से हुई चार लोगों की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा बरकरार है. परिजनों के चीत्कार से गांव दहल रहा है. इसी बीच मृतक लक्ष्मण दास व रामाशंकर दास की मां मंगरी देवी के देवघर से लापता होने के बाद परिजनों की परेशानी बढ़ गयी है.

उपेंद्र दास के लिए एक ओर जहां दो बेटों का श्राद्ध कर्म करने की मजबूरी है, वहीं दूसरी ओर पत्नी की खोज. उपेंद्र दास ने बताया की उसकी पत्नी मंगरी देवी पुत्रों की सलामती की मन्नत मांगने देवघर गयी थी. घटना के दिन भी वह देवघर में थी. मोबाइल पर घटना की जानकारी मिलने के बाद वह बदहवास हो गयी. वह बैद्यनाथ धाम बाबा भोले शंकर के दर्शन के लिए गयी थी. उसके साथ गांव के कई अन्य लोग भी थे. बेटे की मौत की सूचना दूरभाष पर मिलते ही वह अचानक पागलों जैसी हरकत करने लगी.
साथ गये लोग उसे एक जगह बैठा कर मंदिर में जलाभिषेक करने चले गये. यह कह कर की जल्द ही उसे उसके बेटे के पास ले चलेंगे. लोग जब वापस उसी स्थान पर पहुंचे तो उसे गायब पाया. मंदिर परिसर में बैठे कुछ लोगों ने बताया कि वह बदहवास स्थिति में सड़क की ओर गयी है. चार लोगों की मौत का दर्द झेल रहे इस परिवार पर एक और मुसीबत आ पड़ी हैं. परिवार की सारी जिम्मेदारी लक्ष्मण दास व रामा शंकर पर हीं था, जो अब इस दुनियां में नहीं रहा. वहीं मृतक मुकेश दास व संतोष दास के परिजनों का भी बुरा हाल है. दस घर का बीन टोला बस्ती है. जहां से रविवार को एक साथ चार अर्थियां निकली थी. फिलहाल, चार मौतों का दर्द झेल रहे इस परिवार के लिए देवघर गयी मंगरी देवी का पता लगाना मुश्किल हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें