Advertisement
युवक के ट्वीट पर एक्शन में आया रेलवे
बैरगनिया : अगस्त में आये बाढ़ से बैरगनिया के पास क्षतिग्रस्त रेल पुल के निर्माण व रेलगाड़ियों के ठप परिचालन के प्रति रेल प्रशासन की उदासीन रवैया की जानकारी रेलवे मंत्रालय को मिलते ही समस्तीपुर मंडल के अधिकारी एक्शन में आ गये है. अब क्षतिग्रस्त रेल पुल के पास डायवर्सन का निर्माण युद्ध स्तर पर […]
बैरगनिया : अगस्त में आये बाढ़ से बैरगनिया के पास क्षतिग्रस्त रेल पुल के निर्माण व रेलगाड़ियों के ठप परिचालन के प्रति रेल प्रशासन की उदासीन रवैया की जानकारी रेलवे मंत्रालय को मिलते ही समस्तीपुर मंडल के अधिकारी एक्शन में आ गये है.
अब क्षतिग्रस्त रेल पुल के पास डायवर्सन का निर्माण युद्ध स्तर पर जहां शुरू हो गया है, वहीं बैरगनिया से रक्सौल के बीच रेलगाड़ियों का परिचालन भी शुरू हो गया है. एक माह से अधिक समय से रेल मंत्रालय इस रेलखंड पर परिचालन के प्रति उदासीन था. स्थानीय सांसद व विधायक भी जनहित के इस सवाल पर मौन थे.
इसी बीच मुंबई से घर लौटे ट्विटर हैंडलर आदमवान निवासी 35 वर्षीय युवक पवन कुमार झा ने क्षतिग्रस्त पुल के बारे में प्रभात खबर में छपी खबर की तस्वीर खींचकर रेल मंत्रालय व प्रधानमंत्री के ट्विटर एकाउंट पर डाल ट्वीट कर दिया. इसके बाद रेलवे मंत्रालय ने पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर के डीआरएम व अभियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता को शीघ्र क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण कराकर अथवा वैकल्पिक मार्ग से रेलगाड़ियों के परिचालन के आदेश दिया. वहीं की गयी कार्रवाई की जानकारी से ट्वीट करने वाले युवक को अवगत करा दिया. रेलमंत्रालय के आदेश के बाद डीआरएम शुक्रवार को बैरगनिया पहुंच कर खुद निर्माण कार्य का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement