विरोध. जिलास्तर पर बुलायी गयी बैठक का मुखियाओं ने किया बहिष्कार
Advertisement
पुराने अधिकार वापस करे सरकार
विरोध. जिलास्तर पर बुलायी गयी बैठक का मुखियाओं ने किया बहिष्कार डुमरा : जिला मुख्यालय, डुमरा में मंगलवार को जिला मुखिया संघ की बैठक जिला संयोजक रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सात निश्चय योजना के तहत आयोजित होनेवाली बैठकों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. वहीं, डीएम द्वारा बुलायी गयी […]
डुमरा : जिला मुख्यालय, डुमरा में मंगलवार को जिला मुखिया संघ की बैठक जिला संयोजक रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सात निश्चय योजना के तहत आयोजित होनेवाली बैठकों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. वहीं, डीएम द्वारा बुलायी गयी बैठक का बहिष्कार किया गया. साथ ही पूर्व में मुखिया का जो अधिकार प्राप्त था, उसे वापस करने की मांग सरकार से की गयी.
कहा गया कि जब तक अधिकार वापस नहीं किया जायेगा, संघर्ष जारी रहेगा. बताते चले कि सोमवार को डुमरा प्रखंड में अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार कब्बु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित में मुख्यमंत्री पेयजल व सात निश्चय योजना में 14वीं वित्त की राशि को शामिल करने के साथ-साथ ग्रामसभा को भंग कर वार्ड विकास समिति को इन सभी योजनाओं की 80 फीसदी राशि देने को लेकर विरोध जताया था. वहीं
जिलास्तरीय बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया था. बैठक में मुखिया की बाबत डीआरडीए निदेशक रोहित कुमार ने कहा कि सात निश्चय को लेकर बैठक आयोजित की गयी है. जिसमें कई मुखिया शामिल हुए तो कुछ मुखिया अनुपस्थित रहे. संघ की बैठक में शैलेंद्र कुमार, मो जिलानी मो शरफे आलम, लालबाबू पासवान, चंदेश्वर नारायण सिंह, अनिल कुमार यादव, समेत अन्य मुखिया शामिल थे.
अब मुखिया संघ करेगा जिला स्तरीय बैठक का बहिष्कार : रीगा . विगत 28 जुलाई को पंचायत समिति की बैठक का बहिष्कार करने के बाद प्रखंड मुखिया संघ ने अब जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. बताया गया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल व गली नाली पक्कीकरण योजना के कार्यान्वयन के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण होना था, जिसका वे लोग सामूहिक रूप से बहिष्कार करेंगे.
इधर, पंचायत सरकार भवन में प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष पवन कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें प्रशिक्षण कार्य में भाग न लेने का निर्णय लिया गया. मौके पर सचिव अनिल मंडल, मुखिया सीमा कुमारी, वीरेंद्र दास, सुनीता देवी, प्रेमचंद कुमार, अशोक प्रसाद, आशा सिंह, चंचला देवी, रामसोमारी देवी, गणेश प्रसाद यादव, मुकेंद्र कुमार, मीरा देवी, भिखारी साह, करुणा कंचन व समीरा खातून समेत अन्य मौजूद थे.
मंत्री बनाये जाने से खुशी : सुप्पी. मधुबन विधायक रणधीर सिंह को सूबे की सरकार में मंत्री बनाये जाने पर गांव में खुशी का माहौल है. बराहीं चौक पर मंगलवार को लोग एक-दूसरे को गुलाल लगा कर खुशियां मानते हुए मिठाई बांटे. साथ ही इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर पूर्व जिला पार्षद अजय सिंह, रवींद्र सिंह,चुन्नू सिंह व रघुबीर सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement