19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद प्रतियोगिता के लिए तिथि निर्धारित

जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद का होगा आयोजन शिवहर : डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2017 के आयोजन के लिये एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें निर्णय लिया गया कि 18 अगस्त 2017 से 22 अगस्त 2017 तक स्थानीय नवाब उच्च विद्यालय के प्रांगण में जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का […]

जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद का होगा आयोजन

शिवहर : डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2017 के आयोजन के लिये एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें निर्णय लिया गया कि 18 अगस्त 2017 से 22 अगस्त 2017 तक स्थानीय नवाब उच्च विद्यालय के प्रांगण में जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा .
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, खेल मैदान की तैयारी, उद्घाटन, पुरस्कार, मंच, ट्रॉफी, मेडल, प्रमाणपत्र, प्रचार प्रसार एवं निबंधन समेत अन्य कार्यों के देखरेख की जिम्मेवारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा की होगी. प्रतिभागी खिलाड़ी की उम्र की जांच मेडिकल टीम द्वारा किया जाएगा .सिविल सर्जन द्वारा खेलकूद के आयोजन के दौरान प्राथमिक उपचार हेतु मेडिकल टीम की व्यवस्था खेल स्थल पर सुनिश्चित की जाएगी .
बैठक में निर्णय लिया गया कि खेलकूद प्रतियोगिता स्थल पर पुलिस बल की व्यवस्था आरक्षी अधीक्षक सुनिश्चित करेंगे .वही शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक को डीएम ने निर्देश दिया कि खेल प्रारंभ होने की एक सप्ताह पूर्व खिलाड़ियों का निबंधन कार्य पूरा करा ले. बैठक में आयोजन स्थल पर खेल आयोजन कराने तथा जिला से राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता तक खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित कराने की जवाबदेही उच्च विद्यालय फतेहपुर के शारीरिक शिक्षक अनिल कुमार को सौंपी गयी. डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला के सभी विद्यालय के खिलाड़ी पोशाक में आएं .
इसको सुनिश्चित किया जाए . प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के पहले खेल सामग्री का क्रय सुनिश्चित करे.प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रखंड विकास पदाधिकारी ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ,संबंधित नोडल के केंद्रीय प्रधानाध्यापक के देखरेख में कराने का निर्णय लिया गया.राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कबड्डी,एथलेटिक्स,बैडमिंटन, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, शतरंज, ताइक्वांडो के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा . प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आठ अगस्त को तरियानी प्रखंड के उच्च विद्यालय फतेहपुर में, शिवहर प्रखंड के उच्च विद्यालय कुशहर में नौ अगस्त को आयोजित की जाएगी. जबकि पिपराही प्रखंड के उच्च विद्यालय अंबा कला में 10 अगस्त को पुरनहिया प्रखंड के सोनल सुल्तान उच्च विद्यालय में 11 अगस्त को एवं डुमरी कटसरी प्रखंड के लालगढ़ उच्च विद्यालय में 12 अगस्त को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
मौके पर एसपी प्रकाश नाथ मिश्र, सिविल सर्जन विशंभर ठाकुर, शारीरिक शिक्षक अनिल कुमार सभी अंचलाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें