17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी पुलिस की हिरासत से प्रताड़ना का आरोपित फरार

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : जिला मुख्यालय डुमरा के विश्वनाथपुर चौक के पास मंगलवार की दोपहर रून्नीसैदपुर पुलिस की हिरासत से प्रताड़ना का आरोपी रून्नीसैदपुर थाना के दशई गांव निवासी मो सुल्तान का पुत्र मो शेख परवेज हथकड़ी खोल फरार हो गया. रून्नीसैदपुर पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी कर दशई गांव स्थित उसके घर से शेख परवेज […]

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : जिला मुख्यालय डुमरा के विश्वनाथपुर चौक के पास मंगलवार की दोपहर रून्नीसैदपुर पुलिस की हिरासत से प्रताड़ना का आरोपी रून्नीसैदपुर थाना के दशई गांव निवासी मो सुल्तान का पुत्र मो शेख परवेज हथकड़ी खोल फरार हो गया.

रून्नीसैदपुर पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी कर दशई गांव स्थित उसके घर से शेख परवेज को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के लिए रून्नीसैदपुर थाना के चौकीदार चंदेश्वर पासवान व प्रेम लाल उसे लेकर डुमरा कोर्ट जा रहे थे. लेकिन डुमरा थाना से ठीक सटे विश्वनाथपुर चौक के पास शेख परवेज हथकड़ी खोल कर फरार हो गया.
उसके भागने के बाद दोनों चौकीदारों ने काफी दूर तक उसका पीछा किया, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला. सूचना के बाद रून्नीसैदपुर थाना पुलिस ने उसकी तलाश में छापेमारी तेज कर दी है. बताया गया है कि शेख परवेज अपना धर्म बदल चुका था. वहीं वह अपनी पत्नी पर भी धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. इसका पत्नी व परिजन विरोध कर रहे थे. इसके चलते वह अक्सर पत्नी की पिटाई करता था. घटना से
नाराज पत्नी रब्बो खातून ने एक मई को पति शेख परवेज के विरुद्ध प्रताड़ना की प्राथमिकी कांड संख्या 189/2017 दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस शेख परवेज की तलाश में लगी थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात रून्नीसैदपुर पुलिस ने दशई गांव में छापेमारी कर शेख परवेज को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पूछताछ में पुलिस के समक्ष शेख परवेज ने तीन साल पूर्व धर्म परिवर्तन की बात कहीं.
मंगलवार को पुलिस ने दो चौकीदारों के साथ पेशी के लिए उसे कोर्ट भेजा, लेकिन रास्ते में ही वह हथकड़ी खोल फरार हो गया. एक सप्ताह के भीतर पुलिस हिरासत से आरोपित के फरार होने की यह दूसरी घटना है. इसके पूर्व कन्हौली पुलिस की हिरासत से कोर्ट की तीसरी मंजिल से कूद कर अवैध शराब के कारोबार का आरोपित फरार हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें