तैयारी. बिना लाइसेंस के मांस बेचने वाले विक्रेताओं पर होगी कार्रवाई
Advertisement
अतिक्रमण करनेवालों पर जुर्माना
तैयारी. बिना लाइसेंस के मांस बेचने वाले विक्रेताओं पर होगी कार्रवाई शिवहर : स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह की अध्यक्षता में नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें कई निर्णय लिए गये. बैठक में सरकार द्वारा निर्धारित प्रस्ताव, परिसंपत्तियां, आवश्यक कर्मचारियों, उच्च न्यायालय में […]
शिवहर : स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह की अध्यक्षता में नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें कई निर्णय लिए गये.
बैठक में सरकार द्वारा निर्धारित प्रस्ताव, परिसंपत्तियां, आवश्यक कर्मचारियों, उच्च न्यायालय में लंबित याचिकाओं, अवमानना वादों,न्याय निर्णय, विभिन्न स्रोतों से आय व्यय,चालू वित्तीय वर्ष के लिए संभावित आय व्यय संपूर्ण आकलन संबंधित एवं अनुमान केंद्र प्रायोजित योजनाओं का अद्यतन स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया. जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि रोड पर अतिक्रमण कर बालू, ईंट,जेनेरेटर इत्यादि रखनेवाले परिवारों से एक हजार जुर्माना तथा अतिक्रमण हटाने के दौरान होने वाले खर्चे की वसूली की जाएगी .सड़क पर पानी बहाने वाले परिवार से 500 रुपये आर्थिक दंड लेने का निर्णय लिया गया. नगर पंचायत सड़क नाली बनाने वालों से भी एक हजार रुपये का जुर्माना वसूल करेगा.
आवासीय परिवारों द्वारा सड़क पर कचरा फेंकने पर 200 रुपये एवं दूसरी बार कचरा फेंकने पर नगर पंचायत 400 रुपये वसूल करेगा.बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यावसायिक संस्थानों द्वारा सड़क पर कचरा फेंकने पर प्रथम बार 500 रुपये एवं दूसरी बार 2000 रुपये की वसूली की जायेगी.बैठक में 15 अगस्त की तैयारी व्यापक स्तर पर करने का निर्णय लिया गया. वही हर्षोंउल्लास के साथ 15 अगस्त बनाने का निर्णय लिया गया. वही उक्त अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया .बैठक में नगर पंचायत को अतिक्रमण मुक्त करने के प्रति वार्ड सदस्यों को सजग देखा गया. सभी ने ध्वनि मत से शहर को अतिक्रमण मुक्त करने पर सहमति व्यक्त की. शहर में व्यावसायिक ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने वाले पर विधिसम्मत कार्रवाई करने की मांग की गयी. नगर पंचायत अध्यक्ष ने इस दिशा में कार्य करने का आश्वासन दिया.वही निर्णय लिया गया कि बिना लाइसेंस प्राप्त किये खुले में मांस बेचने वाले विक्रेताओं पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी .जो समय पर होल्डिंग टैक्स नहीं देंगे उनपर भी नकेल कसने की तैयारी नगर पंचायत द्वारा कर ली गयी है.
उन्हें किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधा नगर पंचायत द्वारा मुहैया नहीं करायी जाएगी. बैठक में पांच कमीशन एजेंटों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उनके कार्य पर असंतोष व्यक्त किया गया. उन्हें हटाने पर विचार किया गया. अवैध मकानों की सूची समर्पित करने का भी निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. अन्नाई ट्रस्ट द्वारा नगर के वार्ड 3 एवं 9 में दो शौचालय निर्माण हेतु अनुदान देने का निर्णय लिया गया. वही जगदीश नंदन सिंह रोड एवं वार्ड 3 में बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए बैरियर लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक के उपरांत नगर पंचायत अध्यक्ष ने वार्ड पार्षदों को लैपटॉप भेंट किया. मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष मंजू देवी पांडेय, वार्ड पार्षद मुन्ना बैठा, राजो देवी, नीलम सिन्हा, प्रभावती देवी,रीना सिन्हा, मिथलेश देवी, अमर शंकर प्रसाद, शांति देवी,नेहा देवी, दुर्योधन राय, योगेंद्र सहनी, समसुन नेशा, पार्वती देवी, कार्यपालक पदाधिकारी रंधीर लाल समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement