11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवलिंग पर जलािभषेक कर मांगी मन्नत

शिवहर : सावन के तीसरे सोमवार को देकुली बाबा भुवनेश्वर नाथ मंदिर सहित जिले के सभी शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ देखी गयी. लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया एवं मन्नत मांगी. देकुली बाबा भुनेश्वर नाथ नाथ मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा.बोल बम के गूंजित नारों के बीच शिवलिंग पर श्रद्धालुओं ने […]

शिवहर : सावन के तीसरे सोमवार को देकुली बाबा भुवनेश्वर नाथ मंदिर सहित जिले के सभी शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ देखी गयी. लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया एवं मन्नत मांगी.

देकुली बाबा भुनेश्वर नाथ नाथ मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा.बोल बम के गूंजित नारों के बीच शिवलिंग पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. तालाब परिसर से लेकर और मंदिर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें अपनी बारी की प्रतीक्षा में खड़ी देखी गयी
इस दौरान पिपराही थाना पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई कठिनाई नहीं हो इसका पूरा ख्याल प्रशासनिक अधिकारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा रखा जा रहा था.बीडीओ अजय कुमार नवपदस्थापित सीओ एवं थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार मंदिर के मुख्य गेट से लेकर मंदिर परिसर एवं आस पास विधि व्यवस्था में गतिशील देखे गये .
धूप अगरबत्ती की सुगंध से पूरा मंदिर परिसर सुगंधित नजर आया . बताया जा रहा था कि विगत दो सोमवारी से ज्यादा भीड़ इस बार तीसरे सोमवारी को मंदिर परिसर में देखी गयी.बताते चलें कि देकुली बाबा भुवनेश्वर नाथ मंदिर अति प्राचीन एवं जिला वासियों के लोक आस्था का केंद्र है. जिले का ऐतिहासिक धरोहर भी है.
कहा जाता है कि द्रुपद कालीन इस मंदिर में पूजा अर्चना करने से लोगों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. मंदिर परिसर में सपेरा को भी देखा जा रहा है .जो हनुमान मंदिर के बगल में बैठकर लोगों को नाग का दर्शन कराते हैं. मान्यता है कि शिव दर्शन के बाद नाग दर्शन शुभकारी है. जिसको लेकर सपेरों की चांदी कट रही है .रोजी रोटी को लेकर सपेरा कि संख्या मंदिर परिसर में बढ़ने लगी है.भीड़ के कारण शिवहर सीतामढ़ी एनएच 104 सड़क में कभी-कभी जाम की स्थिति भी देखने को मिली. किंतु प्रशासनिक चौकसी से यह स्थिति क्षणिक देखी गयी. जिला के अन्य शिवालयों में भी लोगों ने जलाभिषेक किया एवं पूजा अर्चना की.
दुम्मा हिरौता का गौरी शंकर मंदिर, पहाड़पुर शिव मंदिर, नगर के सभी शिव मंदिर, रसीदपुर गौरी शंकर मंदिर समेत जिले के विभिन्न मंदिरों में लोगों ने जलाभिषेक किया. इतना ही नहीं सावन के इस माह में लोग अपने घरों में भी रुद्राभिषेक करा रहे हैं. ताकि उन पर शिव की कृपा बनी रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें