पुपरी : अनुमंडल मुख्यालय से चोरौत व सुरसंड प्रखंड के साथ- साथ पड़ोसी देश नेपाल की ओर जाने वाली मुख्य सड़क में बुध नद नदी पर बना अंग्रेज के ज़माने का पुल धीरे- धीरे मौत का झूला बनता जा रहा है. यह जर्जर पुल कभी भी भारी वाहन के चलते धंस सकता है व बड़ी दुर्घटना घट सकती है, पर दुखद यह है कि जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं न प्रशाशन.
Advertisement
पुल जर्जर, नहीं रुक रहा परिचालन
पुपरी : अनुमंडल मुख्यालय से चोरौत व सुरसंड प्रखंड के साथ- साथ पड़ोसी देश नेपाल की ओर जाने वाली मुख्य सड़क में बुध नद नदी पर बना अंग्रेज के ज़माने का पुल धीरे- धीरे मौत का झूला बनता जा रहा है. यह जर्जर पुल कभी भी भारी वाहन के चलते धंस सकता है व बड़ी […]
प्रशासन की ओर से लगा है रोक
समाजसेवी मोनज्जम अली, गंगटी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष नफीस अहमद खान, पूर्व पार्षद अमजद अली समेत अन्य ने बताया कि कई माह पूर्व प्रशासन की ओर से उक्त पुल के समीप बोर्ड लगा कर लोगों को आगाह किया था कि इस पुल से भारी वाहन का आवागमन किया जाये, पर कोई मानने को तैयार नहीं है. ओवर लोडेड ट्रक, ट्रैक्टर, गिट्टी व बालू लदा दर्जनों ट्रैक्टर प्रतिदिन इस पुल से गुजरता है. ऐसे में यहां किसी भी समय बड़ी दुर्घटना से परहेज नहीं किया जा सकता.
इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक पुल की मरम्मत या नये पुल का निर्माण नहीं हो जाता है, तब प्रशासन को बगल से डायवर्सन की व्यवस्था करा देना चाहिए. तभी पुल से हो कर भारी वाहनों का आवागमन बंद होगा. यहा बतां दें कि प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालय तक जाने वाली यह मुख्य सड़क है, जिसके चलते वाहनों का आवागमन अधिक होता रहता है, पर पुल से होकर वाहनों का गुजरना खतरों से खाली नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement