शिवहर : स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद पुनर्वास राम ने कहा कि झूठे वाहवाही, नारेबाजी और अतिशयोक्तिपूर्ण बयानबाजी भाजपा सरकार के तीन साल काम का निचोड़ है. तीन साल में मोदी सरकार वादा तोड़ने एवं सपनों को अधूरा छोड़ने की मिसाल बन गये हैं. यह सरकार बातों एवं योजनाओं का नाम बदलने के अलावा कोई ठोस कार्य नहीं कर पाई है . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि सत्ता में आने पर वे दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देंगे . तीन वर्ष पूरा होने तक केवल 2.31 लाख लोगों को ही रोजगार उपलब्ध हो सका है.
इसमें भी करीब दो लाख लोग विमुद्रीकरण के कारण अपनी नौकरी गंवा चुके हैं .राष्ट्रीय सुरक्षा सीमा की सुरक्षा पर भाजपा की रणनीति जगजाहिर है पिछले तीन सालों में 172 आतंकवादी हमले हुए तथा पिछले 21 महीनों में 12 बड़े आतंकवादी हमले हुए हैं. असफल पड़ोस नीति के कारण आज भारत अकेला पड़ता जा रहा है .चीन ने नेपाल श्रीलंका एवं पाकिस्तान के साथ तेजी से सामरिक,आर्थिक एवं रक्षा खरीदारी की बढ़ोतरी की है . विदेशों में भारतीय की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है.
नये अमेरिकन एच 1बी वीजा बिल पर कई प्रतिबंध लगाया है. जिसमें न्यूनतम मुआवजा 60 हजार अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर एक लाख 30 हजार अमेरिकी डॉलर किया गया है. विदेशों में रहनेवाले भारतीय पर नस्लीय हमले बढ़ रहे हैं. भाजपा के तीन साल के कार्यकाल में दलितों एवं महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा हैं. शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है तथा युवाओं का भविष्य अंधकार में है .2016-17 में उच्च शिक्षा के संस्थानों में शिक्षक के 43 प्रतिशत आइएम एवं एनआइटी में छात्रों की छह हजार सीटें रिक्त है. मौके पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद, मुरली मनोहर सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, मुकेश कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, दिनेश कुमार आजाद, प्रमोद राय समेत अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे.