21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 दिनों में शराब के आठ अवैध कारोबारी गिरफ्तार

पुपरीः लोकसभा चुनाव 2014 की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रशासनिक चौकसी बढ़ गयी है. शराब का अवैध व्यापार करने पर वालों पर पुलिस पैनी नजर बनाये हुई है. यही कारण है कि पिछले 15 दिनों के अंदर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर शराब का अवैध धंधा करने वाले आठ […]

पुपरीः लोकसभा चुनाव 2014 की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रशासनिक चौकसी बढ़ गयी है. शराब का अवैध व्यापार करने पर वालों पर पुलिस पैनी नजर बनाये हुई है. यही कारण है कि पिछले 15 दिनों के अंदर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर शराब का अवैध धंधा करने वाले आठ कारोबारी को धर दबोचा है. इनके पास से थोक मात्र में देसी व विदेशी शराब जब्त किया गया है. गिरफ्तार कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

पहली सफलता 11 मार्च 14 को संध्या गश्ती के दौरान अवर निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद ने बलहा मकसूदन गांव में छापेमारी कर 21 लीटर देसी शराब के साथ रामचंद्र महतो को गिरफ्तार किया.

13 मार्च को छापेमारी कर 18 लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी चन्द्रदेव पासवान को गिरफ्तार किया गया. 14 मार्च को 18 लीटर शराब के साथ श्रीचंद्र मुखिया, 16 मार्च को 40 लीटर शराब के साथ मुशहरी टोला निवासी भदई मांझी को गिरफ्तार किया गया. 16 मार्च को ही अनुमंडल अंतर्गत चोरौत ओपी प्रभारी जलंधर पासवान ने 16 लीटर शराब के साथ योगी मुखिया को, 19 मार्च को 19 लीटर शराब के साथ एक अज्ञात व्यक्ति को झङिाहट चौक से, 23 मार्च का 14 लीटर के साथ पुपरी गांव निवासी रामबाबू दास को, 24 मार्च को नारायणपुर गांव से 44 लीटर शराब के साथ रामबाबूदास को, 25 मार्च को दुर्गा चौक चोरौत से 15 लीटर शराब के साथ चोरौत गांव निवासी नागेंद्र मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस की लगातार छापेमारी से शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. जनता खुश है. वह चाहती है कि पुलिस का यह अभियान हमेशा चलती रहे, ताकि क्षेत्र के चौक-चौराहों व गांव में गलियों में शांति व्यवस्था बनी रहे.

शराब के साथ गिरफ्तार

रीगा : स्थानीय पुलिस ने बुधवार को धनकी टोले रेवासी पकड़ी गांव में छापेमारी कर 60 पीस देसी पाउच के साथ कारोबारी फेकन सहनी के पुत्र चेथुरी सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel