चुनाव. मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न
Advertisement
55 फीसदी वोटरों ने किया मतदान
चुनाव. मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न सीतामढ़ी/बथनाहा : जिले के विभिन्न प्रखंडों में गुरुवार को मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो गया. बथनाहा प्रखंड में 55 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया. बीडीओ विनय कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान पूरी शांति रही. मतदान करने वालों में […]
सीतामढ़ी/बथनाहा : जिले के विभिन्न प्रखंडों में गुरुवार को मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो गया. बथनाहा प्रखंड में 55 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया.
बीडीओ विनय कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान पूरी शांति रही. मतदान करने वालों में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रही. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सीओ कार्यालय, आटीपीएस काउंटर, सीडीपीओ कार्यालय, प्रखंड प्रमुख कार्यालय, मनरेगा कार्यालय व कृषि कार्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया था. बीडीओ ने बताया कि चुनाव के तुरंत बाद मतगणना कार्य भी संपन्न करना था, लेकिन परेशानियों के मद्देनजर मतगणना कार्य शुक्रवार को कराया जाएगा. इस तरह अध्यक्ष व मंत्री पद के लिए चार व प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए 12 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गया. शुक्रवार को इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.
बोखड़ा में 51 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान : बोखड़ा . स्थानीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. हालांकि, खड़का टोले लक्ष्मीनिया निवासी पुनिता देवी मतदान करने पहुंची, उससे पूर्व ही उनका वोट गिर गया था. यह सुनते ही पुनीता देवी अवाक रह गयी. महिला ने मजिस्ट्रेट से इसकी शिकायत कर बिना वोट डाले ही लौट गयी. लोग पोलिंग एजेंट की भूल बता रहे थे.
निर्धारित समय तीन बजे तक के बाद भी कतार में खड़े मतदाताओं ने अपना वोट डाला. बताया गया कि कुल 1228 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें बूथ संख्या-1 पर 335, बूथ-2 पर 300, बूथ-3 पर 266 व बूथ-4 पर 327 वोट पड़े. इस तरह कुल 51 प्रतिशत मतदान हुआ. बताया गया कि 75 फीसदी महिला व 36 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement