चोरौत : स्थानीय प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नीलकमल, मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ राजेंद्र पाठक,
मनरेगा पीओ एमएस जोहा, बीएओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी उमेश प्रसाद सिंह व ओपी प्रभारी राजेंद्र साह की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुआ. महिला पुलिस नहीं रहने के चलते महिला मतदाताओं को कतारबद्ध करने में पुलिस कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. समाचार लिखे जाने तक 64 प्रतिशत मतदान हो पाया था. बीडीओ ने बताया कि शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना कराया जाएगा.
आज होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
पुपरी में 49.75 फीसदी मतदान : पुपरी : स्थानीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. कुल 49.75 प्रतिशत मतदान हुआ. 2024 मतदाताओं में से कुल1007 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सीओ लवकेश कुमार ने बताया कि बूथ संख्या 1 पर 703 में 326, बूथ संख्या 2 पर 672 में 335 व बूथ संख्या 3 पर 649 में 356 मत पड़े. खास बात यह रही की बूथ संख्या 3 पर राजेंद्र सहनी अपना वोट डालने पहुंचे तो पता चला की उन का वोट पहले ही गिर चुका है. इसी तरह बूथ संख्या 2 पर भी गीता देवी अपने मत का प्रयोग करने पहुंची तो उन्हें भी बताया गया के उनका वोट डाला जा चुका है.
चुनाव पर्यवेक्षक रहे नदारद : बेलसंड : स्थानीय मत्स्यजिवी सहकारी सहयोग समिति का चुनाव गुरुवार को शांति पूर्ण माहौल मे संपन्न हो गया. कुल 37 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने के लिए कुल 377 मतदाताओं में से 275 मतदाताओं ने अपना वोट डाला. बता दे कि चुनाव पर्यवेक्षक भूलन प्रसाद, सहायक अभियंता एलएइओ 2 महनार, वैशाली की प्रतिनियुक्ति की गयी थी, लेकिन वे चुनाव प्रक्रिया से अनुपस्थित रहे. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ डाॅ अरुण कुमार सिंह ने इसकी सूचना डी एम को दी. डीएम से आदेश मिलने के बाद श्री प्रसाद शाम पांच बजे मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान किये. बताया गया है कि उनके आने के बाद मतगणना कार्य प्रारंभ किया जाएगा.