परिवार कल्याण जागरूकता अभियान
Advertisement
तैयार किया जायेगा मास्टर ट्रेनर
परिवार कल्याण जागरूकता अभियान शिवहर : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाना जरूरी है. जिससे परिवार नियोजन के प्रति आम आदमी की समझ बढ़े. वे स्वप्रेरित होकर […]
शिवहर : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाना जरूरी है.
जिससे परिवार नियोजन के प्रति आम आदमी की समझ बढ़े. वे स्वप्रेरित होकर परिवार नियोजन कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करा सके. डीएम ने इसके लिए प्रखंड स्तर पर मास्टर ट्रेनर को तैयार करने का निर्देश दिया. जिसे जिला स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा.
वही मास्टर ट्रेनर प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण देकर लोगों को जागरूक करने में भूमिका अदा करेंगे. बताया गया कि 27 जून से 10 जुलाई तक संपर्क सप्ताह चलेगा. जिसमें परिवार नियोजन के इच्छुक महिलाओं की सूची तैयार की जायेगी. उसके बाद 11 जुलाई से परिवार कल्याण पखवारा के अंतर्गत स्थायी व अस्थायी परिवार नियोजन का कार्य संचालित होगा.
बताया गया कि शिवहर जिला का प्रजनन दर काफी अधिक 4.6 प्रतिशत है.जिसके कारण शिवहर के लिए अभियान की शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करना आवश्यक है. बताया गया कि इस कार्यक्रम में आइसीडीएस कार्यकर्ता, जीविका, विकास मिशन से जुड़े लोगों को भी जोड़ा गया है. डीपीएम पंकज कुमार ने बताया कि डुमरी कटसरी प्रखंड में जहांगीरपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को विकसित कर वहां स्थायी व अस्थायी बंध्याकरण की व्यवस्था करने को लेकर अग्रतर प्रक्रिया जारी है.
बैठक में सिविल सर्जन बिसंभर ठाकुर, एससीएमओ मीना शर्मा, पीएफआइ प्रतिनिधि निलांशु कुमार, रीमा कुमारीजिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार शर्मा समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement