17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भवती महिला की मौत के बाद हंगामा

आक्रोश. धनहारा गांव की संगीता को सदर अस्पताल में प्रसव के लिए कराया था भरती शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड की धनहारा गांव निवासी अशोक साह की करीब 35 वर्षीया पत्नी संगीता देवी के पुराने सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. वे […]

आक्रोश. धनहारा गांव की संगीता को सदर अस्पताल में प्रसव के लिए कराया था भरती

शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड की धनहारा गांव निवासी अशोक साह की करीब 35 वर्षीया पत्नी संगीता देवी के पुराने सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. वे सभी चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे.
मृतक के पति का कहना था कि उसने प्रसव वेदना से कराह रही पत्नी को मंगलवार की रात करीब 10 बजे अस्पताल में भर्ती कराया. किंतु लापरवाह अस्पताल प्रबंधन ने समय पर उसकी चिकित्सा नहीं की. उसके पत्नी की मृत्यु के बाद भी उसे गुमराह कर रखा. बार बार पूछने पर बुधवार को करीब आठ बजे अचानक उसके मृत्यु की सूचना दी. कहा रात के 10 बजे चिकित्सकाें द्वारा चिकित्सा व्यवस्था की गयी होती तो. उसकी पत्नी बच सकती थी. किंतु चिकित्सकों के लापरवाही से गर्भवती महिला व उसके पेट में पल रहा बच्चा मौत का शिकार हो गया. चिकित्सक दोहरी मौत के जिम्मेवार हैं.
इस दौरान मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने अस्पताल के मुख्य गेट पर शव को रखकर हंगामा किया. शव वाहन के चक्का से हवा निकाल दिया. इधर प्रभात खबर की टीम जब अस्पताल में पहुंची तो ओपीडी के नजदीक परिसर में कुछ कागजात व पंजी बिखड़े पड़े थे. जबकि मृतक के परिजन डीएस डॉ मेहंदी हसन को पूरे मामले के लिए जिम्मेवार बताते हुए हंगामा कर रहे थे. डीएस डॉ मेंहदी हसन के कहा कि वे मरीज को बाहर ले जाने की सलाह दिया जा रहा था. किंतु परिजन पैसा घर से मंगाने की बात कह मरीज को अस्पताल में रख छोड़ा था. ऐसे में जो संभव था उसे चिकित्सा मुहैया करायी गयी.महिला के शरीर में खून की कमी की बात सामने आ रही है.अस्पताल में हंगामा एक साजिश के तहत कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें