21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का हो रहा प्रयास

शिवहर : नगर पंचायत अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए भूमि की पैमाइश की जा रही है. करीब 15 दिनों के अंदर शहर को अतिक्रमण मुक्त करा लिया जायेगा. इसमें जिला प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है. कहा कि नगर पंचायत नगर को बेहतर सेवा देने […]

शिवहर : नगर पंचायत अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए भूमि की पैमाइश की जा रही है. करीब 15 दिनों के अंदर शहर को अतिक्रमण मुक्त करा लिया जायेगा. इसमें जिला प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है.

कहा कि नगर पंचायत नगर को बेहतर सेवा देने के लिए संकल्पित है. एक तरफ विकास की अविरल धारा प्रवाहित होगी. कहा कि नगर पंचायत में करीब 50 से अधिक भवनों को चिह्नित किया गया है. जहां मकान मालिक नक्शा पास कराने बिना ही मकान बना रहे हैं.
कुछ ऐसे भी लोग है जिनका नक्शा पास है किंतु नक्शे के अनुसार मकान का निर्माण नहीं करा रहे हैं. मकान बनाते समय नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.
ऐसे मकान मालिकों पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा सकती है. इन्हें छत ढ़ालने से पूर्व रोकने के लिए अग्रतर कार्रवाई जारी है. नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि कचरा फेंकने के लिए नगर के विभिन्न मुहल्लों व सड़कों पर कचरा का डब्बा रखा गया है. बावजूद इसके लोग इधर उधर कचरा फेंककर शहर के स्वच्छता को प्रभावित कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर भी दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
शहर की जल निकासी की समस्या पर बोलते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि एनएच 104 के धीमी गति सड़क निर्माण प्रक्रिया का सीधा असर नगर के जल निकासी पर पर रहा है. नालियां ऊंची कर दी गयी है.जल निकासी के लिए बनाये गये नगर पंचायत के ब्रांच नाली को एनएच 104 निर्माण के दौरान बंद कर दिया गया है. शहर से गुजरने वाली एनएच 104 का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है. ऐसे में हल्की वर्षा में भी शहर में जल जमाव की स्थिति बन जा रही है. जबकि एनएच के संवेदक कुंभकर्णी निद्रा में सोये हैं.
कहा कि यही स्थिति रही तो बरसात में नगर जलमग्न रहेगा.जबकि चाह कर भी संसाधन, राशि व मैन पावर के अभाव में नगर पंचायत कुछ नहीं कर सकेगा. कहा कि इसके लिए वे डीएम व सरकार को पत्र लिखने की तैयारी में हैं.
साफ सफाई के सवाल पर कहा कि नगर के नालियों की सफाई के लिए करीब 35 सफाई कर्मी लगाये गये है. नालियों की सफाई व सड़क किनारे की झाड़ियों को काटने काम कर्मी युद्ध स्तर पर कर रहे हैं. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी रंधीर लाल समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें