तैयारी. जीएसटी पर आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम
Advertisement
माल व सेवाओं के आयात पर आइजीएसटी की देयता
तैयारी. जीएसटी पर आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जीएसटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें वाणिज्य कर आयुक्त शशिशेखर सिंह, सुनिता कुमार व सहायक आयुक्त राज किशोर प्रसाद ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि माल एवं सेवाओं का आयात अंर्तप्रांतीय संव्यवहार माना जायेगा तथा उसपर आइजीएसटी की देयता […]
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जीएसटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें वाणिज्य कर आयुक्त शशिशेखर सिंह, सुनिता कुमार व सहायक आयुक्त राज किशोर प्रसाद ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि माल एवं सेवाओं का आयात अंर्तप्रांतीय संव्यवहार माना जायेगा तथा उसपर आइजीएसटी की देयता बनेगी.
आइजीएसटीमद् में भुगतान राशि पर आयातक द्वारा आइटीसी का दावा किया जा सकता है. इस दौरान विशेष आर्थिक क्षेत्र एवं निर्यात की जानकारी देते हुए बताया गया कि विशेष आर्थिक क्षेत्र को की गयी अापूर्ति एवं निर्यात किये गये माल एवं सेवाओं पर कर की दर शून्य होगी. निर्यातकों को एक सुविधा प्राप्त होगी कि वे निर्यात पर आउटपुट टैक्स का भुगतान करें. व उसका रिफंड प्राप्त करे. अथवा बांड दाखिल कर बिना कर भुगतान किये निर्यात करें व इनपुट टैक्स क्रेडिट का रिफंड प्राप्त करे.
इस दौरान एचएसएन कोड के बारे में भी जानकारी दी गयी.
बताया गया कि माल एवं सेवा कर अधिनियम के प्रावधानों के अंर्तगत मालों के वर्गीकरण के लिए इस कोड का उपयोग किया जायेगा. इस दौरान जीएसटी परिषद समेत अन्य कई बिंदुओं पर जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम राजकुमार व एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने किया. मौके पर एडीएम मनन राम, एसडीओ अफाक अहमद, वरीय उपसमाहर्ता अनिल कुमार दास समेत कई मौजूद थे.
समाहरणालय में हुई बैठक
जीएसटी परिषद समेत अन्य कई बिंदुओं पर
दी गयी जानकारी
डायट कार्यालय में प्रशिक्षण: शिवहर. स्थानीय डायट कार्यालय में डायट व आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन बिसंभर ठाकुर व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ केएन प्रसाद ने किया. प्रशिक्षण साधनसेवी अरूण कुमार सिंह, शिक्षक मांडवी, विभा, नंदलाल सहनी ने दिया. इधर डुमरी कटसरी प्रतिनिधि के अनुसार राज्य आपदा प्रबंधन दियरा विकास मंच के द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार व यादल लाल शर्मा ने दिया. प्रशिक्षण में रोहुआ, कररिया व श्यामपुर पंचायत के लोगों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement