38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार में महागठबंधन की सरकार में शशि अनुग्रह नारायण बन सकते हैं राज्य के नए महाधिवक्ता

राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने के साथ ही न केवल मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर चर्चा चल रही है. बल्कि अन्य पदों पर भी बड़ी उल्ट फेर के संकेत मिल रहे हैं. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार महागठबंधन में मंत्री मंडल के विस्तार के साथ ही नए महाधिवक्ता का भी चुनाव कर सकती है.

बिहार में नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ सरकार बना ली है. समझा जा रहा है कि 16 अगस्त को मंत्रीमंडल का विस्तार भी कर लिया जाएगा. वहीं कायास लगाए जा रहे हैं कि अन्य पदों पर नियुक्त लोगों को भी बदला जा सकता है. सरकार महाधिवक्ता को भी बदल सकती है. चर्चा है कि अनुसार शशि अनुग्रह नारायण राज्य के नए महाधिवक्ता बन सकते हैं. हालांकि इसपर आधिकारिक मोहर लगने में अभी वक्त है.

पहले भी रह चुके हैं महाधिवक्ता

बता दें कि शशि अनुग्रह नारायण पहले भी राज्य के महाधिवक्ता रह चुके हैं. तब उन्होंने जनवरी 1998 से 2005 तक इस पद को संभाला था. शशि अनुग्रह नारायण के साथ एक रिकॉर्ड यह भी है कि वो सबसे कम उम्र में इस पद पर पहले भी नियुक्त किये जा चुके हैं. जब उन्होंने इस पद को संभाला था, तब उनकी उम्र 48 साल की थी. यह रिकॉर्ड आज भी कायम है. इस दौरान उन्होंने कई अहम मसलों पर राज्य सरकार का पक्ष हाईकोर्ट में रखा था.

ललित किशोर के कारण सरकार की हुई है फजीहत

बिहार में वर्तमान में ललित किशोर अभी महाधिवक्ता हैं. इनकी नियुक्ति जुलाई 2017 में हुई थी. जानकारी के अनुसार पिछले कई मामलों में सरकार को फजीहत उठानी पड़ी थी, हाईकोर्ट की तरफ से फटकार भी पड़ चुकी थी. जिसके बाद से यह माना जा रहा था कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद महाधिवक्ता के पद पर भी बदलाव किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें