27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नमाज पढ़कर लौट रहा था शब्बीर, तभी डब्लू ने उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने नागपुर से किया गिरफ्तार

बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में तीन मई को हुई मोहम्मद शब्बीर की हत्या का रविवार को जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि शब्बीर के विवादित जमीन पर घर बना लेने के कारण उसकी हत्या हुई. वहीं, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है.

बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में तीन मई की शाम नमाज पढ़कर लौट रहे मोहम्मद शब्बीर की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसारी उर्फ डब्लू को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले पर हाजीपुर सदर के एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि तीन मई को नगर थाना क्षेत्र के क्रांति चौक एवं थाना चौक के बीच मोहम्मद शब्बीर की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी.

जमीन को लेकर था विवाद: पुलिस

घटना के तुरंत बाद पुलिस तुरंत जांच में जुट गई. जांच के दौरान यह पता चला कि घटना का मुख्य कारण मृतक का अपने पड़ोसी से चार वर्षों से चल रहा जमीनी विवाद था. मृतक शब्बीर ने विवादित जमीन को उस्मान कुरैशी से खरीदकर घर बना लिया था. इसके बाद पड़ोसी मोहम्मद अंसारी उर्फ डब्लू एवं मोहम्मद अब्दुल्ला अंसारी उर्फ बब्लू के बीच शब्बीर के साथ लगातार तनाव बना रहता था. इस मामले में 2022 में दोनों पक्षों के बीच अदालत में केस हुआ था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दो साल पहले भी बनाई गई थी हत्या करने की योजना: पुलिस

उन्होंने बताया कि शब्बीर के विवादित जमीन पर घर बना लेने के आक्रोश में दोनों भाई डब्लू और बब्लू द्वारा दो वर्ष पूर्व भी शब्बीर की हत्या करने की योजना बनाई जा रही थी. इसी बीच तीन मई की शाम शब्बीर की नमाज पढ़कर आने के क्रम में हत्या कर दी गई. वैशाली पुलिस ने 48 घंटे के अंदर घटना में शामिल अब्दुल्ला अंसारी उर्फ बब्लू को गिरफ्तार कर लिया था और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में मोहम्मद अंसारी उर्फ डब्लू को पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें: Bihar: मुसलमान बनोगी तो करूंगा शादी, 9 साल तक संबंध बनाने के बाद इमरान ने दिया धोखा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel