16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समस्तीपुर में बीच सड़क पर धू-धू कर जलने लगी स्कूल वैन, चालक की सूझबूझ से बची 25 बच्चों की जान

समस्तीपुर में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में एक स्कूल वैन बीच सड़क पर चलते हुए अचानक धू-धू कर जलने लगी. बुधवार को दोपहर बाद हुए इस घटना से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. वैन में उस वक्त कुल 25 बच्चे सवार थे.

समस्तीपुर. समस्तीपुर में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में एक स्कूल वैन बीच सड़क पर चलते हुए अचानक धू-धू कर जलने लगी. बुधवार को दोपहर बाद हुए इस घटना से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. वैन में उस वक्त कुल 25 बच्चे सवार थे और सभी स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने अपने घर जा रहे थे. चालक की सूझबूझ से सभी बच्चे को वैन से सुरक्षित उतार लिया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया.

वैन के पिछले हिस्से में आग लगी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दलसिंहसराय प्रखंड के बल्लोचक पेट्रोल पंप के पास स्कूल वैन चला रहे ड्राइवर ने जैसी ही देखा कि वैन के पिछले हिस्से में आग लगी है. सबसे पहले चालक ने वैन को रोड के किनारे खड़ा किया. इसके बाद उसने आनन-फानन में सभी छात्रों को गाड़ी से नीचे उतारा. इस हादसे में कोई बच्चा हताहत नहीं हुआ है. वहीं स्कूल वैन के ड्राइवर ने बताया कि वैन में कैसे आग लगी मुझे नहीं पता. मैंने देखा कि पिछले हिस्से में आग लगी है. वैन से धुआं निकल रहा था. मैंने फौरन गाड़ी रोका. बच्चे को गाड़ी से बाहर निकाल ही रहे थे कि वैन धू-धू कर जलने लगी. शुक्र रहा कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं.

ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टल गया

प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया से कहा कि आज कोई बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टल गया. थोड़ी और देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर ने अपनी सावधानी से गाड़ी को सड़क किनारे रोककर सभी बच्चों को वैन से फौरन बाहर निकाला. जब तक हम लोग कुछ समझ पाते पूरी गाड़ी जलकर राख हो गयी. वहां मौजूद लोगों ने उसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी तब तक पूरी तरह से जल चुकी थी. सभी बच्चे सुरक्षित हैं. छात्रों के परिजनों को जब घटना की सूचना मिली, तो घबराये हुए सभी परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और अपने-अपने बच्चों को सुरक्षित देखकर राहत की सांस ली.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel