सासाराम न्यूज : छोटका मोर गांव की घटना, युवक की पीठ में लगी गोली
सासाराम ग्रामीण.
सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटका मोर गांव में शनिवार की शाम गाना बजाने को लेकर उपजे विवाद में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया. जख्मी युवक गांव निवासी कमलेश राम का करीब 18 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम कुछ युवक लाउडस्पीकर पर गाना बजा रहे थे. इसी दौरान आसपास के कुछ लोगों ने गाना बजाने का विरोध किया और बीच-बचाव करके मामले को शांत करा दिया. इसी बीच एक बार फिर विवाद बढ़ गया और एक पक्ष ने गुस्से में आकर दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. इसमें एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. गोली लगने के बाद घायल युवक को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की ओर से सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. गोली घायल युवक की पीठ में लगी है और चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.घायल का बयान दर्ज
इधर, घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और गांव में कुछ पुलिस बल की तैनाती भी की गयी. पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायल युवक का बयान भी दर्ज किया है. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है