ग्रामीणों ने युवक को किया पुलिस के हवाले प्रतिनिधि, दिनारा. स्थानीय थाना क्षेत्र के सुरवारे के बराढ़ी गांव में सोमवार को मंदिर में चोरी करते युवक को ग्रामीणों ने रंगेहाथों पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने उससे पूछताछ कर थाने को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष समीर कुमार सिंह ने बताया कि बिछियांव निवासी स्व. धनजी पांडेय के पुत्र श्रीमन नारायण पांडेय उम्र 20 वर्ष को गांव के मंदिर में चोरी करते लोगों ने पकड़ लिया. इस मामले में युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. उक्त युवक के पास से चोरी की 12 से 13 घंटियां व लोटिया बरामद हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

