सासाराम न्यूज : पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने दिया वारदात को अंजाम
राजपुर.
बघैल थाना क्षेत्र के बघैला गांव में बुधवार की देर शाम पारिवारिक विवाद में बड़े ने अपने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. इसको लेकर मृतक की पत्नी 32 वर्षीय गुड़िया देवी ने अपने भसुर सैलेश पासवान के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करयी है. गुड़िया देवी ने पुलिस को बताया कि बुधवार की देर शाम में परिवार के ज्यादातर सदस्य बाहर थे. इसी दौरान भसुर सैलेश उसके पति बैरिस्टर पासवान के साथ कुछ घरेलू बातों को लेकर विवाद खड़ा कर दिये और झगड़ करने लगे. पति ने विरोध किया, तो भसुर सैलेश पासवान अपने कमरे से धारदार चाकू लाकर आंगन में आये और अपने छोटे भाई के पेट समेत कई अन्य जगहों पर चाकू मार दिया. मेरी बेटी व मैंने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक मेरे पति लहूलुहान हो चुके थे. चाकू लगने से घायल मेरे पति गिर गये और उनकी मौत हो गयी. इसके बाद भसुर परिवार समेत घर छोड़कर भाग गये. घटना की सूचना देने पर पुलिस पहुंची और बैरिस्टर पासवान को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां भी डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.मृतक की बेटी बोली
मृतक की बेटी जूही कुमारी ने बताया कि बड़े पापा शराब पी रखी थी. उसने पापा से कहा कि क्या तुम सोनू से कह रहे थे कि उसकी पत्नी भाग गयी है और अब नहीं आयेगी. इतनी बात बोल कहने लगे कि रुको लाठी लेकर आ रहे हैं. उसके पापा ने भी कहा कि हम भी लेकर आ रहे हैं. मेरे पापा अभी वहीं थे कि वे हाथ में लाठी व चाकू लेकर आये और चाकू से हमला करने लगे. चाकू से जख्मी मेरे पार गिर गये और मर गये.क्या कहते हैं थानेदार
इस मामले में थानाध्यक्ष अंकुश मंडल ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद रात में ही परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में प्राथमिक दर्ज कर आरोपित सैलेश पासवान को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है