फोटो-9- रोते बिलखते परिजन कोचस. प्रखंड क्षेत्र की अगरसीडिहरा पंचायत के निमिया गांव में शुक्रवार को करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी.मृतक राम अवदान चौधरी के पुत्र 30 वर्षीय टप्पू कुमार सिंह बताया जाता है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वह सब्जी लगे खेत का पटवन कर रहा था. इस दौरान 440 वोल्ट के धारा प्रवाह तार की चपेट में आने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया. परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जा रहे थे, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची बड़हरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. इसकी पुष्टि बड़हरी थानाध्यक्ष सत्यनारायण पासवान ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

