घरों के आगे जमा घुटने भर पानी, लोगों का घर से निकलना दुश्वार
नोखा, प्रतिनोधि. बारिश ने नगर पर्षद के दावों का पोल खोल कर रख दी. दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद शहर के कई इलाके जलमग्न हो गये. शहर के वार्ड नंबर बीस प्रेम नगर, वार्ड नंबर-12 महादलित बस्ती, वार्ड.21 पासवान मुहल्ला समेत कई इलाकों में जलजमाव हो गया. वहीं बारिश थमने के बाद घर आने-जाने वाले लोगों को घुटना भर पानी से होकर गुजरना पड़ा. सबसे खराब स्थिति थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर बीस स्थित प्रेम नगर मुख्य पथ की हो गयी है. जहां मुहल्लेवासियों को पानी में चलकर आना-जाना पड़ रहा है. प्रेमनगर मुख्य पथ पर जलजमाव व कीचड़ से नारकीय स्थिति बनी गयी है. लंबे समय से कीचड़ व जलजमाव से यहां महामारी फैलने की आशंका से मुहल्लेवासी दहशत में है. वहीं इस रास्ते से आवाजाही में वाहन सवारों को भी भारी फजीहत झेलनी पड़ी. सड़क पर कहां ब्रेकर है और कहां कितना गहरा पानी है इसका पता नहीं चल पा रहा था .इस तरह की स्थिति तीन से चार घंटे तक बनी रही. एक तरफ जहां नगर पर्षद शहर के सभी नालों की उड़ाही व जलजमाव से मुक्ति दिलाने की बात कह रही है तो दूसरी तरफ सड़क पर जमा पानी से सभी दावों की पोल खुल गयी.लाखों खर्च से बने नाले से नहीं निकल रहा पानी
वार्ड नंबर 19 नगर निवासी सुनीता गुप्ता, अनूप पटेल, राजकिशोर गुप्ता, अशोक कुमार, राधेश्याम गुप्ता, उर्मिला देवी, विजय सेठ आदि ने बताया कि इस सड़क पर इतना पानी कभी नहीं ठहरा था. पता नहीं किस तकनीक से नालों का निर्माण व स्लैब से ढ़का गया है. निश्चित रुप से निर्माण में तकनीकी गड़बड़ी की गयी है, तभी तो घंटे भर की बारिश में सड़क तालाब बन गयी. उन्होंने कहा कि नाली निर्माण के दौरान एक दिन भी साइट पर विभाग का इंजीनियर नहीं दिखता है. मिस्त्री व लेबर के भरोसे सब कुछ छोड़ दिया जाता है. वहीं अनिल सिंह ने कहा कि अभी एक घंटे की बारिश हुई है. दो-चार दिन लगातार बारिश हो जाये तो शहर की जो हालत हो जायेगी, उसका भगवान ही मालिक है. लाखों रुपये खर्च कर जो नाले का निर्माण किया गया, सब बेकार साबित हो रहा है.क्या कहते हैं अधिकारी
नोखा नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार से बताया कि शहरी क्षेत्र से जलजमाव को दूर करने के लिए नालों की उड़ाही करायी गयी है. जहां से भी जलजमाव की शिकायत मिलेगी, उसको दूर कर लिया जायेगा. वार्ड नं.19 प्रेमनगर में पीसीसी सड़क के लिए टेंडर हो चुका है. जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

