26 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर जलजमाव

Sasaram News.स्थानीय बाजार दिनारा में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गयी है. जिससे लोगों को सड़कों पर चलने में दिक्कतें हो रही है.

दिनारा.

स्थानीय बाजार दिनारा में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गयी है. जिससे लोगों को सड़कों पर चलने में दिक्कतें हो रही है. वाहनों के आते-जाते समय पानी के छीटें से लोगों के कपड़े भी गंदे हो जाता हैं. दरअसल सड़क पर पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. नतीजा यह है कि सड़क पर पानी जम जाता है, जिसका खामियाजा आने जाने वाले लोगों को भुगतना पड़ता है. सड़क के दोनों तरफ नाला का निर्माण तो हुआ है, लेकिन, बारिश का पानी सड़कों पर ही जमा रहता है. कारण यह है कि सड़क के दोनों तरफ बनाये गये मकान और मिट्टी डालकर उसे ऊंचा कर दिया गया है, जिससे सड़क का पानी नाली में नहीं जा पाता है.यह समस्या यहां काफी समय से बनी हुयी है, लेकिन, अब तक इससे लोगों को निजात नहीं मिला है. हर बार बरसात के समय में यही हाल होता है. बारिश का पानी लोगों के घरों में चला जाता है. स्थानीय रूप से पानी निकासी के लिए यहां के जनप्रतिनिधियों ने कई बार सड़क जाम भी की. उस समय अस्थायी रुप से किसी तरह पानी निकासी की व्यवस्था कर निकासी तो करा ली गयी. लेकिन, फिर बरसात आते हीं वहीं हालात पैदा हो जाते है.इओ अम्भोज नयनम ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र की सभी नालियों की सफाई जारी है. इसके अलावा क्षेत्र में जहां अधिक जलजमाव की समस्या है, उसका भी समाधान जल्द ही किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel