सासाराम नगर
. एक जुलाई से वोटर सर्वे का कार्य पूरे जिले में शुरू हो जायेगा. शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डीएम उदिता सिंह ने कहा कि वोटर लिस्ट सर्वे की जिम्मेदारी बीएलओ को सौंपी. वो सभी घर-घर जाकर सर्वे का कार्य करेंगे, जो 26 जुलाई तक चलेगा. इसके बाद एक अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा, जिसके बाद एक सितंबर तक दावा आपत्ति दर्ज की जायेगी. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को कर दिया जायेगा. सर्वे के दौरान मतदाता को बीएलओ के समक्ष प्रमाणपत्र के रूप में 11 दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

