जिला क्रिकेट संघ के सुनील ज्वाला क्रिकेट लीग का चौथा मैच संपन्न फोटो-20- एसपी जैन कॉलेज खेल मैदान में विजेता वैभव क्रिकेट की टीम प्रतिनिधि, सासाराम सदर शहर के एसपी जैन कॉलेज मैदान में रोहतास जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित जिला क्रिकेट लीग का चौथा मैच शुक्रवार को खेला गया. मुकाबला वैभव क्रिकेट और अकोढ़ीगोला इलेवन के बीच हुआ. टॉस जीतकर अकोढ़ीगोला इलेवन ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वैभव क्रिकेट की टीम ने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से सौरभ ने 34, अतुल ने 31, अमन ने 24 और मिन्हाज ने 21 रनों की उपयोगी पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अकोढ़ीगोला इलेवन की टीम 17.2 ओवर में 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. इस तरह वैभव क्रिकेट ने 71 रनों से मैच जीत लिया.अकोढ़ीगोला इलेवन की ओर से सर्वजीत ने तीन विकेट लिये, जबकि कुंदन और अभिषेक को दो-दो विकेट मिले. बल्लेबाजी में अकोढ़ीगोला इलेवन की ओर से विकेश कुजूर ने सर्वाधिक 36 रन बनाये. वैभव क्रिकेट की ओर से अमन, ऋतिक और एबी ने तीन-तीन विकेट हासिल किये. यह वैभव क्रिकेट की इस टूर्नामेंट में पहली जीत है. मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए अमन कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव सरोज कुमार उर्फ मंटू यादव, कोषाध्यक्ष रोहन कुमार मिश्रा, जिला क्रिकेट संघ के सलेक्टर अर्जुन कुमार, संतोष कुमार, इमरान करीम, शिवम कुमार, संजू बाबा सहित अन्य मौजूद रहे. मैच का आंखों देखा हाल शैलेश कुमार, साधन कुमार, विकास कुमार और आनंद कुमार ने सुनाया. अंपायर की भूमिका मृत्युंजय कुमार और राकेश कुमार ने निभायी, जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी कुंदन कुमार ने संभाली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

