फुटबॉल – पेनाल्टी सूट से हार-जीत का फैसला, एक गोल दाग दी शिकस्त समाजसेवी सूरज कुमार यादव ने अतिथियों को किया सम्मानित प्रतिनिधी, राजपुर. प्रखंड के डिहरी गांव स्थित महात्मा गांधी खेल मैदान में सोमवार को आजाद फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बिहार बनाम यूपी की टीम के बीच खेला गया. इसका उद्घाटन बिक्रमगंज प्रखंड प्रमुख संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली यादव व जिला उपाध्यक्ष वंदना राज और रोहतास जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय यादव महासंघ अजय यादव ने फुटबॉल को किक मारकर किया. इसके आयोजक सदस्य समाजसेवी मनोज यादव एवं युवा साथी सूरज यादव ने बताया कि फुटबॉल टूर्नामेंट बिहार बनाम यूपी टीम के बीच हुआ. दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला हुआ. इससे खेल के अंत तक दर्शकों में रोमांच बना रहा. निर्धारित अवधि में कोई टीम गोल नहीं कर पायी. इसके बाद पेनाल्टी सूट से हार-जीत का फैसला हुआ. इस दौरान यूपी टीम के खिलाड़ियों ने एक गोल से बिहार टीम को पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया है. दुधिया रोशनी के बीच खेला गया मैच उन्होंने बताया कि विगत 11 वर्षों से आजाद फुटबॉल क्लब की ओर से टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. पहली बार ऐसा हुआ कि टूर्नामेंट शुरू करते-करते रात हो गयी. धुंध व कोहरे के कारण शाम होते ही अंधेरा छा गया था. ग्राउंड पर लाइट लगाकर रखी गयी थी. वेपर लाइट की दुधिया रोशनी में पहली बार गांव-देहात में फुटबॉल टूर्नामेंट खेला गया. इस दौरान मुख्य अतिथि एवं आयोजक क्लब के सदस्यों ने आगत अतिथियों एनएसयू दीपक यादव, राम नारायण राम, मोतीलाल सिंह, उमेश सिपाही, संजीत यादव उर्फ जाता, ठेकेदार सैलून अंसारी, गोलू मास्टर, लव यादव, बरना पैक्स अध्यक्ष आयुष राज उर्फ गोलू तिवारी, बरना पंचायत के मुखिया योगेंद्र चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदामा यादव समेत कई अन्य को शॉल भेंट कर सम्मान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

