इंद्रपुरी
/डेहरी
. आरपीएफ डेहरी ने बाल मजदूरी कराने के लिए ले जा रहे छह नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ पोस्ट डेहरी के निरीक्षक प्रभारी रामविलास राम ने बताया कि गुरुवार को वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार रोहतास जिला के नौहट्टा थाने के खैरवा खुर्द निवासी लखन मुसहर के 27 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार व झारखंड के पलामू जिले के मुहम्मदगंज थाने के माली निवासी लक्ष्मण शर्मा के पुत्र राजकुमार शर्मा को छह नाबालिग बच्चों को एवीएन कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम कराने के लिए जोधपुर गाड़ी संख्या 12307 अप से ले जाने के क्रम में डेहरी रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या दो/ तीन के पूर्वी छोर पर पकड़ा गया. पूछताछ में सभी बच्चों ने सत्येंद्र कुमार की ओर इशारा करते हुए बताया कि उन्होंने मेरे घर वालों को एक-एक हजार रुपये दिया है. बताया कि काम करने के एवज में घर वाले को प्रति महीना पैसा भेजा जायेगा. मामला बाल तस्करी का पाकर मौके पर ही वीडियोग्राफी करते हुए सत्येंद्र कुमार व राजकुमार शर्मा को विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए रेलवे सुरक्षा बल कब्जा लिया गया. सभी नाबालिग बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी लाया गया. मामला बाल तस्करी/मजदूरी का पाकर सभी नाबालिग बच्चों व दोनों ट्रैफिकर सत्येंद्र कुमार व राजकुमार शर्मा को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए कागजात सहित राजकीय रेल थाना-डेहरी को सुपुर्द किया गया. जहां संबंधित धारा में कांड पूंजीकृत कर दोनों ट्रैफिकर को न्यायालय रेलवे गया जी को अग्रसारित किया जायेगा. वहीं रेस्क्यू किये गये सभी बच्चों को उनके परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन सासाराम को सुपुर्द किया जायेगा. इस कार्रवाई में आरपीएफ डेहरी के उप निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक उप निरीक्षक सरोज कुमार, आरक्षी अभिमन्यु सिंह, आरक्षी मुकेश कुमार दुबे, रेसुब/अआशाखा गयाजी के आरक्षी दीपक कुमार ओझा, आरक्षी नवीन कुमार पांडेय, रेल थाना डेहरी के महिला आरक्षी ज्योति कुमारी आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

