बिक्रमगंज. नगर के नटवार रोड स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के पास मंगलवार को दो युवकों को बाइक चोरी करते हुए लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी. बिक्रमगंज में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से लोग परेशान थे. इसी बीच जब इन दोनों चोरों को चोरी करते पकड़ा गया, तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और भीड़ ने मौके पर ही दोनों को पीटना शुरू कर दिया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि गोड़ारी निवासी शिवनाथ प्रसाद की बाइक खड़ी थी, जिसे चुराकर भागने की कोशिश में दोनों चोर पकड़ लिये गये. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह भीड़ से दोनों चोरों को बचाकर हिरासत में लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये चोरों की पहचान मुकेश कुमार (20 वर्ष), पिता मंजी सिंह, निवासी सखुआ, थाना दिनारा, जिला रोहतास और अमित कुमार (19 वर्ष), पिता रणजी सिंह, निवासी बेलवैया, थाना दिनारा, जिला रोहतास के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों चोरों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

