13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : फर्जी वरीय अधिकारी बन अफसरों को धमकाने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार

इंद्रपुरी थाने की पुलिस ने फर्जी वरीय अधिकारी बनकर अधिकारियों को धमकाने वाले दो शातिरों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है.

सासाराम ग्रामीण/इंद्रपुरी. इंद्रपुरी थाने की पुलिस ने फर्जी वरीय अधिकारी बनकर अधिकारियों को धमकाने वाले दो शातिरों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों शातिरों में से एक भोजपुर जिले के प्रदीप पांडेय व दूसरा बक्सर निवासी मनीष कुमार पांडेय बताया जा रहा है. शातिरों के पास से एक स्मार्ट फोन बरामद हुआ है. इसकी जानकारी इंद्रपुरी थाने में शुक्रवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर डेहरी एएसपी सह एसडीपीओ अतुलेश झा ने दी. उन्होंने बताया कि गत छह अगस्त की शाम इंद्रपुरी थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी को एक नंबर से थाना के सरकारी नंबर पर कॉल आया, जिसमें खुद को वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी बताते हुए धमकी भरे लहजे में एक कांड के अनुसंधान को मनमाफिक दिशा देने के लिए धमकाया गया. इस घटना से सतर्क होते हुए स्टेशन डायरी दर्ज करते हुए कार्रवाई प्रारंभ की. कार्रवाई में दोनों शातिरों को पकड़कर लाया गया. पूछताछ के क्रम में पता चला कि ये एक संगठित गिरोह के सदस्य है. इस गिरोह का काम है कि पुलिस पदाधिकारियों व अन्य विभाग अध्यक्षों को संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी बन धमकी देते हुए अपने मन-माने ढंग से काम करवाते है. तथा किसी परिचित का केस में पैरवी करना, धमकी देना, युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेने का काम करते है और भी इस गिरोह के अन्य लोगों के बारे में पता चला है कि पुलिस व अन्य सिविल डिपार्टमेंट के अलावा ये अन्य यूनिफॉर्म सर्विस के पदाधिकारी है, उसका आइडेंटिटी यूज करते है. इनके लिए अग्रतर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में इंद्रपुरी थानाध्यक्ष पुअनि माधुरी कुमारी, पुअनि करण कुमार, पुअनि विश्वनाथ सिंह, प्रदीप कुमार, सरोज कुमार, मदन कुमार भारती शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel